रॉकेट बने Vodafone Idea के शेयर, 9.92% उछला शेयरों का भाव

By themoneymantra@admin
Published on
रॉकेट बने Vodafone Idea के शेयर, 9.92% उछला शेयरों का भाव
रॉकेट बने Vodafone Idea के शेयर, 9.92% उछला शेयरों का भाव

Vodafone Idea Share: उतार-चढ़ाव के माहौल में काफी लम्बे समय पश्चात वोडाफ़ोन आइडिया कंपनी के स्टॉक में तेजी देखी गई है। हालांकि शेयर में अधिकतर समय गिरावट हुई और शेयर को काफी नुकसान हुआ है लेकिन आज की बढ़ोतरी देखकर तो निवेशक ख़ुशी से झूम उठ गए हैं। आज कम्पनी का शेयर 9.92 प्रतिशत भारी उछाल के साथ 11.92 रूपए के लेवल पर पहुंच गया था। लेकिन फिर इसके शेयर की कीमत में गिरावट आने लगी और यह 10:17 am पर 11.06 रूपए पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, 1 पर 1 शेयर फ्री में बांटेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी

शेयर में आई 9.92% की तेजी

काफी समय के बाद वोडाफ़ोन के शेयर में वृद्धि देखी जा रही है क्योंकि काफी टाइम से कम्पनी के शेयर में गिरावट ही देखी जा रही थी। कल के दिन यह शेयर 10.47 रूपए के लेवल पर जाकर क्लोज हुआ था। आज सुबह बाजार खुलते ही शेयर 11.27 पर पहुंच गया था। थोड़ी देर बाद शेयर की कीमत में बढ़ोतरी होने लगी और यह 9:45 am पर 10.51 रूपए पर पहुंच गई थी। इसके बाद शेयर में अपर सर्किट लगा और शेयर 9.92% की तेजी के साथ 11.94 रूपए के लेवल पर पहुंच गया।

शेयर का प्रदर्शन

52 वीक में शेयर का हाई लेवल 19.18 रूपए तथा लो लेवल 9.79 रूपए रहा है। अभी के समय में जो कम्पनी का मार्केट कैप 77.23KCr पर पहुंच गया है। और शेयर को मौजूदा कीमत 11.06 रूपए पर ट्रेंड कर रही है।

अब बात करें शेयर के प्रदर्शन की तो इसमें काफी उतार चढ़ाव देखा गया है। पिछले एक साल के दौरान शेयर में 3.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- Zomato का शेयर ऑल-टाइम हाई पर, 6 दिन में 15% से ज्यादा उछाल

Vodafone Idea Ltd

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड मोबाइल नेटवर्क सेक्टर में करने वाली एक भारतीय प्रसिद्ध कंपनी है। इसे भारतीय दूरसंचार ऑपरेटर कहा जाता है। कम्पनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र और गांधीनगर, गुजरात में स्थित है। आपको बता दें यह कम्पनी एक अखिल भारतीय एकीकृत जीएसएम ऑपरेटर है जो की देश में 2जी, 3जी, 4जी तथा वीओएलटीई सुविधा प्रदान करने का कार्य करती है।

Leave a Comment