किसी भी स्कीम से ज्यादा रिटर्न दे रहे सरकारी बैंकों के शेयर, एक साल में ही बंपर फायदा, प्राइवेट बैंक रह गए पीछे

By themoneymantra@admin
Published on

लोग भविष्य के लिए सरकारी अथवा प्राइवेट स्कीमों में निवेश करते हैं जिससे उन्हें तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सके। लेकिन हम आपको सरकारी बैंकों के शेयर की जानकारी दें जा रहें हैं जिनमे निवेश करके आप इन स्कीम से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप इन बैंकों के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते हैं तो आप शानदार रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इस रिटर्न को प्राप्त करके लोग मालामाल बन गए हैं। अभी भी यह शेयर निवेशकों को अच्छा रिटर्न प्रदान कर रहें हैं। तो चलिए जानते हैं इन बैंक स्टॉक्स के बारे में पूरी जानकारी।

यह भी पढ़ें- शॉर्ट टर्म में 25% तक मुनाफा कमाने का मौका दे रहे ये 12 शेयर, खरीदना चाहेंगे?

इन बैंकों के शेयर ने दिया जबरदस्त रिटर्न

SBI Bank

एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है जिसका पूरा नाम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया है। पिछले एक साल में इसके शेयर ने अपने निवेशकों को 42 प्रतिशत का शानदार रिटर्न प्रदान किया है। वर्तमान में यह शेयर अपनी मौजूदा कीमत 784.50 रूपए पर कारोबार कर रहा है। इस बैंक का बाजार पूंजीकरण 6.97LCr रूपए है।

यदि आपने एक साल पहले एसबीआई के शेयर में लगाए होते तो आज इनकी रकम 1 लाख 42 हजार रूपए हो जानी थी। यानी की आपको 42 हजार रूपए का मुनाफा होना था।

PNB Bank

पीएनबी देश का दूसरा बड़ा सरकारी बैंक हैं जिससे देश के कई ग्राहक जुड़े हुए हैं। जिन भी निवेशकों ने इसके स्टॉक में इन्वेस्ट किया होगा उन्हें साल में 72 प्रतिशत का बेहतर रिटर्न हासिल हुआ है। शुक्रवार को शेयर में 1.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 108.50 रूपए पर पहुंच गया था। पीएनबी के शेयर में एक लाख रूपए निवेश करके आपको 1 लाख 72 हजार रूपए प्राप्त होने थे।

ICICI Bank

बाकी बैंकों के शेयर से इस बैंक के शेयर का प्रदर्शन बहुत ही कम रहा है। यानी को कुछ खास वृद्धि नहीं देखी गई है। एक वर्ष में इसके शेयर ने केवल 27 प्रतिशत का रिटर्न प्रदान किया है। 52 वीक में शेयर की अधिकतम कीमत 1,362.35 रूपए तथा न्यूनतम कीमत 899 रूपए रही है। अभी के समय में इसका मार्केट कैप 9.45LCr हो गया है। और शेयर 1,349.80 रूपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें- शेयर है या पैसों का पेड़! एक लाख के बना दिए 28 लाख रुपये, निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले

HDFC Bank

एचडीएसी देश का सबसे बड़ा निजी बैंक हैं। इसके शेयर ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों का काफी भरी नुकसान कराया है। शेयर ने सिर्फ 3 प्रतिशत का रिटर्न एक साल में दिया है जो की बहुत ही कम होता है। शुक्रवार को यह शेयर 1.68 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 1,737.20 रूपए पर क्लोज हुआ था।

Leave a Comment