HDFC बैंक की कंपनी का आ रहा IPO, करीब ₹2500 करोड़ के हैं फ्रेश शेयर

By themoneymantra@admin
Published on

HDB Finance IPO: शेयर बाजार में इस महीने कई कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए हैं और कई आईपीओ अब लॉन्च होने जा रहें हैं। इन आईपीओ में निवेश करके इन्वेस्टरों ने काफी मुनाफा हासिल किया है। अब फिर से निवेशकों को आईपीओ में इन्वेस्ट करने का मौका मिल रहा है। आपको बता दें HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ बहुत जल्द खुलने जा रहा है।

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, HDFC बैंक की सहायक कंपनी है। आईपीओ के लिए बोर्ड ने अपनी सहमति दे दी है। कम्पनी ने आईपीओ के तहत 2500 करोड़ रूपए के नए शेयर जारी करेगी।

यह भी पढ़ें- SJVN के शेयरों में आई तेजी, 4.75% चढ़ गए आज भाव, उतार-चढ़ाव के बीच दिया 72.20% का मुनाफा

वर्ष 2025 में होगा IPO लॉन्च

हालिया में ख़बरों से पता चला है की कम्पनी वित्त वर्ष 2025 तक अपने आईपीओ को बाजार में लॉन्च कर सकती है। आईपीओ के बैंकर मॉर्गन स्टेनली, बैंक ऑफ अमेरिका तथा नोमुरा जैसे विदेशी बैंकों के साथ आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल तथा आईआईएफएल जैसे घरेलू कंपनियों को चुना जा सकता है। लेकिन निवेशकों की इस शेयर पर नजरें अभी से ही लगी हुई है।

बैंक कम्पनी के शेयर बेचकर 7,800 से 8,700 करोड़ रूपए जुटाना चाहता है। HDFC बैंक ने एचडीबी फाइनेंस के लिए 78,000 से 87,000 करोड़ रूपए के बीच का मूल्यांकन निर्धारित किया है। कम्पनी आईपीओ के तहत जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपने कारोबार में विस्तार एवं अपनी नई परियोजनाओं को शुरू करने के लिए करेगी।

यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: इस FMCG शेयर ने ₹10000 के बनाए ₹1 करोड़, अब स्टॉक होने जा रहा स्प्लिट

आईपीओ की क्या है जानकारी?

आपने कुछ पहले देखा होगा की बजाज कंपनियां का भी आईपीओ लॉन्च हुआ था। और अब इस कम्पनी का भी लॉन्च होने जा रहा है। इसके पीछे कोई कारण नहीं बल्कि ऑर्डर दिया है। जी हाँ वर्ष 2022 में अक्टूबर में रिजर्व बैंक का ऑर्डर आया था। इस ऑर्डर गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए नियमों के साथ आईपीओ जारी करना था। यानी की इन कंपनियों को बाजार में सूचीबद्ध होना अनिवार्य था।

Leave a Comment