Share Market: कमाल हो गया, शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों को मिला 2.5 लाख करोड़ का तोहफा!

By themoneymantra@admin
Published on
Share Market: कमाल हो गया, शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों को मिला 2.5 लाख करोड़ का तोहफा!
Share Market: कमाल हो गया, शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों को मिला 2.5 लाख करोड़ का तोहफा!

Share Market: आज गुरुवार, 19 सितंबर को बाजार खुलते ही शेयरों में काफी तेजी देखी जा रही है। भारतीय बाजार में कई कंपनियों के शेयरों ने मार्केट में खलबली मचा दी है। सेंसेक्स और निफ्टी ने तो अपना हाई लेवल छू लिया है तो कई शेयरों में अपर सर्किट लग रहें हैं। इस तेजी का कारण अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा पॉलिसी रेट में की गई बड़ी कटौती को बताया जा रहा है। जी हाँ इस बड़ी खबर का असर आज भारतीय शेयर बाजार में हो रहा है। इसके साथ ही ग्लोबल मार्केट में तहलका मच गया है।

यह भी पढ़ें- Premier Energies Share: मात्र 5 दिन में 450 रुपये से 1267 तक पहुंचा ये शेयर, अब 13% टूटा शेयर, क्या होगा अगला टारगेट

सेंसेक्स और निफ़्टी में आया उछाल

सेंसेक्स में आज भारी उछाल आया है। कल के दिन यह शेयर 82,948.23 क्लोज हुआ था और आज 83,359.17 रूपए पर खुला है। इसके बाद शेयर में अचानक बढ़ोतरी होने लगी और यह 83,773.61 रूपए के लेवल पर पहुंच गया। अर्थात शेयर ने आज अपने 52 वीक का हाई लेवल छू लिया है। केवल सेंसेक्स के शेयर ने ही नहीं बल्कि आज निफ़्टी के शेयर ने भी अपने 52 वीक का हाई लेवल बना दिया है। आज निफ़्टी 25,611.95 रूपए पर पहुंच गया है। इसके साथ ही बैंक निफ्टी ने भी अपनी तेज रफ़्तार पकड़ी है और यह 600 अंकों से अधिक बढ़ोतरी करके 53,353.30 रूपए के लेवल पर पहुंच गया। यह लेवल 52 वीक के लेवल को पार करने के थोड़ा सा समीप रह गया है।

2.5 लाख करोड़ से अधिक हुई बढ़ोतरी

निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाओगे। आपको बता दें बीएसई में जितने भी स्टॉक सूचीबद्ध हैं उनका जो बाजार पूंजीकरण है उसमें बहुत ही तगड़ी वृद्धि हुई है। उनका संयुक्त बाजार पूंजीकरण 2.5 लाख करोड़ रूपए से बढ़कर 470 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- NBCC Share Price: कंपनी ने दी एक साथ दो खुशखबरी, शेयर में तुफानी तेजी के संकेत

ये शेयर हैं आज ट्रेंड पर

आपको बता दें आज कई कंपनियों के शेयर शानदार बढ़त करते हुए नज़र आ रहें हैं। जिनमें NTPC के शेयर ने 3.03 प्रतिशत वृद्धि की और यह 426.90 रूपए के लेवल पर आ गया है। विप्रो शेयर (0.10%), एक्सिस बैंक शेयर (1.30%), टाटा मोटर्स के शेयर 978.95 रूपए पर 1.55% वृद्धि के साथ पहुंच गए हैं। स्पाइसजेट शेयर (071%), भारती एयरटेल शेयर (0.85%), पॉलिसी बाजार शेयर (2.66%), टाइटन शेयर (1.42%), एयू बैंक शेयर (1.81%) आदि अन्य कई शेयरों में उछाल जारी हैं।

Leave a Comment