BSE Share Price: बीएसई लिमिटेड के शेयर ने तो आज कमाल ही कर दिया है। इसके शेयर में आज 15 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 2 महीनों में कम्पनी के शेयर ने अपनी कीमत में 80 प्रतिशत की बढोत्तरी की है। जिससे निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न हासिल हुआ है। आज शेयर 3844 रूपए के लेवल पर क्लोज हुआ था। इस तेजी का क्या कारण है इसकी जानकारी हम आपको इस लेख में देने जा रहें हैं अतः आप इस अंत तक अवश्य पढ़ें।
यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट में अगले सप्ताह आ सकता है बड़ा उछाल, ये स्टॉक खरीदें
NSE के IPO से होगा मुनाफा
बीएसई के शेयरों को आजकल निवेशक जमकर बाय कर रहें हैं। यानी की शेयर इसके स्टॉक में रूचि दिखा रहें हैं। आपको बता दें शेयर बाजार में जल्द ही NSE अपना आईपीओ भी लॉन्च करने वाला है। यह भी एक कारण है जिससे निवेशक बीएसई पर अपनी रूचि अधिक बढ़ा रहें हैं।
जब एनएसई का आईपीओ जारी होता है इसके पश्चात इसको बीएसई पर सूचीबद्व होना है। आपको बता दें एनएसई पर बीएसई के शेयर भी लिस्ट हुए हैं। आने वाले समय में इनकी वित्तीय स्थिति और मजबूत हो सकती है।
यह भी पढ़ें- इस कम्पनी ने की शेयर बायबैक प्रोग्राम की घोषणा, डिविडेंड में आया भारी उछाल!
BSE के शेयरों में बढ़ोतरी
आजकल बाजार के हालचाल को देखते हुए एक्सपर्ट ने निवेशकों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। बाजार में जिस प्रकार तेजी आती है उस प्रकार उतनी ही तेजी से यह नीचे भी गिरता है। जो लोग इस स्टॉक में निवेश करने की सोच रहें हैं उनका थोड़ा वेट करना होगा यह एक्सपर्ट ने कहा है।
मार्केट के शेयर एक्सपर्ट जिगर पटेल का कहना है, कि हाल ही में BSE ने ब्रेकआउट दिखाया है लेकिन आजकल के मार्केट लेवल से ब्रेकआउट का लेवल काफी हाई दिखाई देता है। मार्केट में गिरावट आने से स्टॉक पर प्रभाव पड़ सकता है। स्टॉक की कीमत 3,350 अथवा 3,300 रूपए के लेवल से नीचे पहुंच सकती है। आज बीएसई का शेयर 3,844 रूपए के लेवल पर बंद हुआ है।
पिछले एक वर्ष में बीएसई के शेयर का हाई लेवल 3,945 रूपए तथा लो लेवल 1,154.80 रूपए रहा है। इसका बाजार पूंजीकरण 52.04KCr रूपए है।