Reliance Power Ltd: रिलायन्स पावर लिमिटेड कम्पनी के निवेशकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है! कम्पनी ने हाल ही में जानकारी साझा की है की उसने अपना पूरा कर्ज माफ कर लिया है। इस वजह से बीते कुछ दिनों से कम्पनी के शेयर में काफी तेजी आ रही है। सुबह से शेयर हरे निशान पर दिखाई दे रहा है और 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर चुका है। इसका शेयर 32.97 रूपए पर पहुंच गया है जो कि 33 रूपए होने से तीन अंक पीछे है।
यह भी पढ़ें- Kalyan Jewellers Share Price: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर ने ली जबरदस्त उड़ान! जानें क्या है वजह?
कर्ज मुफ्त हुई कंपनी
अनिल अंबानी की कम्पनी रिलायंस पावर लिमिटेड ने हाल ही में जानकारी दी है कि कम्पनी कर्ज माफ़ हो गई है। उसने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से कर्ज चुकता कर लिया है। कम्पनी ने जून महीने में अपनी नेटवर्थ की जानकारी भी दी है जो की 11,155 करोड़ रूपए दर्ज की गई थी।
कम्पनी ने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (पावर जनरेशन कम्पनी) के लिए बतौर गारंटर अपने फाइनेंशियल ओब्लिगेशन का सम्पूर्ण सेटेलमेंट कर लिया है। कल के दिन यह सेटेलमेंट अनाउंस किया गया था। कम्पनी ने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड का 2872.04 करोड़ रूपए कर्ज चुका लिया है।
1 लाख रूपए के 29 लाख बने
पिछले एक साल में कम्पनी के शेयर का हाई लेवल 38.11 रूपए तथा लो लेवल 15.55 रूपए रहा रहा है। वर्तमान में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 13.24KCr रूपए हो गया है। पिछले चार साल में कंपनी के शेयर में 2818 प्रतिशत की शानदार वृद्धि हुई है। वर्ष 2020 में कम्पनी के शेयर बहुत ही कम कीमत अर्थात 1.13 रूपए पर कारोबार कर रहे थे और आज यह 32.97 रूपए पर पहुंच गए हैं।
यदि आप 2020 में 1.13 रूपए के शेयर की कीमत 1 लाख रूपए इन्वेस्ट करते तो आज इसकी कीमत 29.18 लाख रूपए हो जानी थी। यानी की आपको छप्परफाड़ मुनाफा हो जाना था।
यह भी पढ़ें- इस कंपनी के शेयर में आया 0.67% का उछाल, निवेशक भागे शेयर खरीदने!
एक वर्ष में 73% उछाल
कम्पनी ने एक वर्ष में अपने निवेशकों को काफी बेहतर रिटर्न प्रदान किया है। यह इस 73 प्रतिशत की तेजी कर चुके हैं। अभी शेयर में बढ़त जारी है। पिछले वर्ष इसी दिन सितंबर को कम्पनी के 19.07 रूपए के लेवल पर थे 32.97 रूपए पर पहुंच गए हैं। पिछले छह माह में इसके स्टॉक में 42 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।