इस ज्वेलरी कम्पनी के आईपीओ ने दिया बम्पर रिटर्न, 74 % प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई!

By themoneymantra@admin
Published on

PNG Jewellers IPO Listing: आज मंगलवार, 17 सितंबर के दिन पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का आईपीओ शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ है। इसका शेयर 74 % प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। इस कम्पनी का आईपीओ 480 करोड़ रूपए का था। और 480 रूपए ही इसका इश्यू प्राइस भी तय किया गया था। इस आईपीओ को निवेशकों ने खूब पसंद किया और जमकर निवेश किया। यह आज बीएसई पर 834 रूपए और एनएसी पर 830 रूपए ओपन हुआ है। जो की दर्शा रहें हैं की निवेशकों की कितना मुनाफा प्राप्त हुआ होगा।

यह भी पढ़ें- इस कम्पनी के शेयर ने कर दिया कमाल, 1 लाख रूपए के बना दिए 10 लाख रूपए!

निवेशकों को क्या सलाह दी?

आईपीओ लिस्टिंग से पहले अनिल सिंघवी (मार्केट गुरु ) ने निवेशकों को अपनी एक सलाह दी थी की अगर वे शेयर से तगड़ा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो वे लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं। अब इनका कहना है की यदि आप शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करते हैं तो 700 रूपए का स्टॉपलॉस रखें और होल्ड करके रखें। लॉन्ग टर्म निवेशक अपने निवेश को बनाए रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 15 दिन में धुआंधार रिटर्न देने वाले 5 दमदार शेयर, फटाफट खरीद लें

PN गाडगिल ज्वैलर्स के आईपीओ डीटेल

पीएन गाडगिल ज्वैलर्स कंपनी ने बताया है कि उसे आईपीओ में लगभग 59.41 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है। एनएसई के जानकारी के मुताबिक 1,68,85,964 शेयरों की बिक्री के पेशकश के मुकाबले 1,00,31,19,142 शेयरों की बोलियां लगाई गई हैं।

क्यूआईबी निवेशकों द्वारा 136.85 गुना, गैर संस्थागत इन्वेस्टरों द्वारा 56.08 गुना तथा व्यक्तिगत इन्वेस्टरों द्वारा 16.58 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

कम्पनी का आईपीओ आज मंगलवार को लिस्ट हुआ और बोली लगना आरम्भ हो गई। कुछ देर बाद सबक्रिप्शन तेजी से हुआ शुरू हो गया और अंत तक लगभग दोगुना सब्सक्रिप्शन किया जा चुका था। कम्पनी ने बताया की उसने करीबन 330 करोड़ रूपए की राशि एंकर इन्वेस्टरों से प्राप्त की है। यदि आप इस शेयर में निवेश करने के लिए इच्छुक हैं तो पहले मार्केट एक्सपर्ट से राय ले सकते हैं।

Leave a Comment