अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आई तेजी, 1.36% बढ़ गई शेयर की कीमत

By themoneymantra@admin
Published on

Adani Green Energy Ltd: शेयर बाजार में रोजाना ही कंपनियों के शेयर घटते और बढ़ते रहते हैं। किसी दिन शेयर के भाव में इतना वृद्धि होती है की वह अपना हाई रिकॉर्ड बना देते हैं तो किसी दिन शेयर में इतनी गिरावट आती है की कम्पनी के साथ निवेशकों को भी काफी नुकसान होता है। आज जो शेयर ट्रेड पर चल रहें हैं उनमे हम आपको अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर के बारे बताने जा रहें हैं।

यह शेयर आज सुबह से ही हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। और 1.36 की बढ़ोतरी करके अपनी ओपन कीमत से 1,957 रूपए की कीमत पर पहुंच गया है। सुबह से शेयर में वृद्धि होना जारी है।

यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की लूट, पहले 85 पैसे का था भाव अब ₹83 पर आया शेयर

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

भारत में सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा कंपनियों के नाम में पहला नाम अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आता है। इस कम्पनी की स्थापना वर्ष 2015 में हुई थी। अक्षय ऊर्जा से सम्बंधित जितने भी काम होते हैं वह कम्पनी द्वारा किए जाते हैं। यह सौर ऊर्जा, पवन, हाइब्रिड अक्षय ऊर्जा संयंत्रों का विकास, स्वामित्व एवं संचालन के कार्य करती है।

1.36% की आई तेजी

कल के दिन यानी की सोमवार को अडानी ग्रीन का शेयर 1930.80 रूपए पर बंद हुआ था। और सुबह बाजार खुलते समय यह 1930.80 रूपए की कीमत पर बना हुआ था। लेकिन कुछ ही समय में शेयर में वृद्धि हुई और ये बढ़ने लग गया लेकिन कुछ देर बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई और इसकी कीमत 1,886 रूपए पर आ गई। लेकिन फिर शेयर ने रुख बदलना और चढ़ाव हुआ शुरू हो गया। फिर शेयर की कीमत में 1.36 प्रतिशत की वृद्धि हुई और शेयर 1958.85 रूपए पर पहुंच गया।

1 साल में 9184% रिटर्न

अडानी ग्रीन के शेयर ने अभी तक अपने निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न प्रदान कर दिया है। पिछले एक साल की बात करें तो इस शेयर में 91.84 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस साल में अभी तक शेयर में 20.9 प्रतिशत उछाल आ गया है। पिछले छह महीने में 3.26 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें- Indigo Block Deal: राकेश गंगवाल ने बेचे 2.3 करोड़ शेयर, 11,000 करोड़ रुपये की डील, स्टॉक में 3% की गिरावट

शेयर का प्रदर्शन

आज के दिन शेयर में काफी उतार चढ़ाव के बाद अभी यह 12.38 pm पर 1,957 रूपए पर कारोबार कर रहा है। 52 वीक में शेयर का हाई लेवल 2,174.10 रूपए तथा लो लेवल 815.55 रूपए रहा है। वर्तमान में अडानी ग्रीन एनर्जी का बाजार पूंजीकरण 3.10LCr रूपए है। शेयर ने अपने शेयर धारकों को काफी बेहतर रिटर्न प्रदान किया है।

Leave a Comment