बजाज ग्रुप का यह शेयर एक ही दिन में उछला 900 रुपए से अधिक, कम्पनी ने किया 1100% डिविडेंड का ऐलान!

By themoneymantra@admin
Published on

Maharashtra Scooters Ltd Share: शेयर बाजार में निवेश करना बड़ा जोखिम काम माना जाता है लेकिन यही जोखिम उठाकर लोग यहां से करोड़पति बन गए हैं। जी हां आज के दिन भी निवेशकों ने बजाज ग्रुप की कम्पनी में निवेश करके काफी बेहतर रिटर्न प्राप्त किया। इस कम्पनी का नाम महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड है जो आज सुबह से हरे निशान पर काम कर रही है। इसके शेयरों में आज 8 प्रतिशत से अधिक तेजी के साथ वृद्धि हुई है और शेयर हाई लेवल बनाकर 11,450 रूपए पर पहुंच गए हैं।

यानी के शेयर की कीमत में आज सोमवार के दिन 900 रूपए अधिक की कमाई हो गई है। लेकिन बाद में थोड़ी कमी हुई और शेयर 10,945 रूपए पर बंद हुआ। तो चलिए जानते हैं कम्पनी ने हाल ही में कौन सी घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- एक साल में इस टेलीविजन इंडस्ट्री की कम्पनी के शेयर में आया 53,000 प्रतिशत का भारी उछाल, 20 हजार लगाकर बने करोड़पति!

1100 प्रतिशत के डिविडेंड की घोषणा

बजाज ग्रुप की कम्पनी महाराष्ट्र स्कूटर्स ने अपने शेयर धारकों को काफी बड़ी खुशखबरी दे दी है। कम्पनी ने हाल ही में ऐलान किया है की वह वित्त वर्ष 2025 के लिए 1100 प्रतिशत का डिविडेंड जारी किया। है अर्थात कम्पनी अपने निवेशकों को हर एक शेयर पर 110 रूपए प्रदान करेगी।

जानकारी के लिए बात दें कम्पनी ने अंतिरम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 25 सितंबर 2024 को तथा 10 अक्टूबर 2024 को डिविडेंड मिलने की डेट निर्धारित कर दी है। इससे पहले भी इस कम्पनी ने इस वर्ष 60 रूपए तक का डिविडेंड जारी किया था।

यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप के इन शेयरों में लगा अपर सर्किट, महाराष्ट्र सरकार से मिला 6,600 MW का ऑर्डर!

शेयर में हुई 65% से अधिक की बढ़त

पिछले छह महीने में महाराष्ट्र स्कूटर्स के स्टॉक ने करीबन 65 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है। इस वर्ष 2024 में मार्च महीने की बात करें तो यह शेयर 6810.45 रूपए पर था और आज 16 सितंबर 2024 को 11428 रूपए की कीमत पर कारोबार कर रहा है। इस वर्ष की बात करें तो अभी तक कम्पनी के शेयर में 55 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।

आज इस शेयर ने 11450 रूपए का हाई लेवल बनाकर रिकॉर्ड बना दिया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 11,450 रूपए और लो लेवल 6,732.10 रूपए रहा है। कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 12.52KCr हो गया है। और इसका div yield 1.55 प्रतिशत है।

कम्पनी के बारे में

महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना 1975 में की गई थी। यह बजाज ग्रुप की ऑटोमोबाइल पार्ट्स एवं इक्विपमेंट निर्माण करने वाली कम्पनी है। इसके साथ यह दो पहिया तथा तीन पहिया वाहनों को चलाने के लिए प्रेशर डाई कास्टिंग डाई, कास्टिंग, जिंग्स एवं फिक्स्चर बनाने का कार्य करती है। यह कंपनी कई सालों से अपने निवेशकों को काफी बेहतर रिटर्न प्रदान करते आ रही है।

Leave a Comment