एक साल में इस टेलीविजन इंडस्ट्री की कम्पनी के शेयर में आया 53,000 प्रतिशत का भारी उछाल, 20 हजार लगाकर बने करोड़पति!

By themoneymantra@admin
Published on

Multibagger Return: आज सोमवार के दिन शेयर बाजार में कई शेयरों की कम्पनी ने तबाही मचाई हुई एक दिन में ही अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान कर दिया है। आपको बता दें टेलीविजन इंडस्टी में काम करने वाली श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर में लगातार तेजी तूफ़ान देखने को मिल रहा है। यह तूफ़ान एक ही दिन नहीं आजकल रोजाना आने पर लगा हुआ है। आंकड़ों के अनुसार पता लगा है की इस शेयर में एक महीने से रोजाना अपर सर्किट लग रहें हैं जिससे निवेशक मालामाल बन रहें हैं। शुक्रवार के दिन शेयर में 2 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई जिससे इनकी कीमत 690.95 रूपए पर जाकर क्लोज हुई।

यह भी पढ़ें- SJVN के शेयरों में आई तेजी, 4.75% चढ़ गए आज भाव, उतार-चढ़ाव के बीच दिया 72.20% का मुनाफा

शेयर पर लगा अपर सर्किट

श्री अधिकारी ब्रदर्स के स्टॉक्स में लगातार अपर सर्किट लग रहा है जिस कारण एक्सचेंजों ने अपर सर्किट लिमिट पर रोक लगा दी है और यह लगभग 2 प्रतिशत तक कर दिया है। यानी की शेयर रोजाना 2 प्रतिशत से अधिक बढ़ या घट नहीं सकता है। यह शेयर की अस्थिरता को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।

कम्पनी के बारे में

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड एक भारतीय दूरसंचार कंपनी है। इसकी स्थापना वर्ष 1995 में की गई थी। इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। इसका उद्योग संचार मीडिया मनोरंजन है। गौतम अधिकारी और मार्कंद अधिकारी कम्पनी के स्थापक है। दूरदर्शन, स्टार प्लस तथा अन्य टेलीविजन चैनलों से टीवी धारावाहिकों का निर्माण 90 के दशक में शुरुआत हो गई थी।

एक साल में दिया शानदार रिटर्न

पिछले एक साल में श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न प्राप्त किया है। यदि आपने एक लाख रूपए एक साल पहले शेयर में निवेश किए होते तो आज आपने 2.3 करोड़ रूपए प्राप्त कर लेने थे। इसके साथ ही यदि निवेशक ने 20 हजार रूपए के शेयर खरीदें होते तो आज इन्होने 1.06 करोड़ रूपए हो जाना था।

पिछले एक महीने पहले शेयर ने 49 प्रतिशत का तगड़ा रिटर दिया है। छह महीने में 1500 प्रतिशत तथा की वृद्धि दर्ज की गई है। इस शेयर ने अभी तक अपने निवेशकों को काफी बेहतर रिटर्न दिया है जिससे निवेशकों को छप्पर फाड़ मुनाफा मिला और वे करोड़पति बने गए हैं।

यह भी पढ़ें- रॉकेट बना इस सरकारी कंपनी का शेयर, 3 साल में दिया 300% का छप्परफाड़ रिटर्न

एक्सपर्ट की क्या है राय?

कम्पनी का कारोबार छोटा है जिस कारण इसका बाजार पूंजीकरण भी कम है। एक्सपर्ट ने निवेशकों को सलाह दी है की आपको जोखिम उठाना पड़ सकता है। जितने भी बढ़ें निवेशक हैं वे रिस्क उठा सकते हैं क्योंकि शेयर में बढ़त और घटत देखी जा सकती है। यदि छोटे निवेशक हैं तो उन्हें इसमें सचेत रहना है। उनका इन शेयरों में निवेश नहीं करना चाहिए।

Leave a Comment