Today Stock News: आज सोमवार के दिन शेयर बाजार में काफी हलचल दे रही है। निफ्टी 50 और सेंसेक्स के शेयर हरे निशान पर खुलें हैं और धीरे धीरे बढ़ोतरी कर रहें हैं। ऐसे में कई निवेशक सोचते हैं की उन्हें आज किस शेयर में निवेश करना चाहिए जिससे उन्हें भविष्य में बेहतर रिटर्न हासिल हो सके। तो आज हम इस लेख में Tata Power, Patanjali Foods समेत ऐसे शेयरों की जानकारी देने जा रहें हैं जिनमे आप निवेश कर सकते हैं। एक्सपर्ट का कहना है की निवेशक आज के दिन इन शेयरों में नजर रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस जानकारी के बारे में……..
यह भी पढ़ें- Voltas शेयर मे आया 10% का उछला, Q1 में मुनाफा 160% बढ़ने पर जमकर खरीद रहे निवेशक
इन स्टॉक्स में रखें नजर
आप आज के दिन कौन से स्टॉक में दाव लगा सकते हैं इसकी जानकारी नीचे देने जा रहें हैं।
Patanjali Foods Share
पतंजलि फ़ूड लिमिटेड कम्पनी का शेयर आज 1,859.55 रूपए पर काम करता दिख रहा है। शुक्रवार के आंकड़ों से पता चला है की पतंजलि आयुर्वेद कम्पनी ने अपनी इक्विटी बेची है। आपको बता 1.24 प्रतिशत की हिस्सेदारी GQG पार्टनर्स की पतंजलि फूड्स में अधिक हो गई है। वर्तमान में कम्पनी का मार्केट कैप 67.31KCr रूपए है।
Zydus Lifesciences
जो भी निवेशक किसी ऐसे स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं जो आपको भविष्य में तगड़ा रिटर्न दें तो आप Zydus Lifesciences स्टॉक के शेयर में इन्वेस्ट कर सकते हैं। कम्पनी का मार्केट कैप 1.13LCr रूपए है। 52 वीक में इसके शेयर का हाई लेवल 1,324.30 रूपए तथा लो लेवल 567.75 रूपए है।
Tata Power Ltd
आज सोमवार के दिन 12:20pm पर टाटा पावर लिमिटेड का शेयर 442.15 रूपए की कीमत पर कारोबार कर रहा है। पिछले एक साल में इसके शेयर की अधिकतम कीमत 471 रूपए तथा न्यूनतम कीमत 230.80 रूपए रही है। कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 1.41LCr रूपए है।
Hindustan Unilever Ltd
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड एक भारतीय कम्पनी है जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। यह फ़ास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स कम्पनी है। कंपनी होम केयर, पर्सनल केयर, फ़ूड और रिफ्रेशमेंट के काम करती है। वर्तमान में इसका मार्केट कैप 6.71LCr है। इसके शेयर की मौजूदा कीमत 2,858.90 रूपए है।
यह भी पढ़ें- ₹1 के शेयर में तूफानी तेजी, सालभर में ही 1 लाख के बन गए ₹4 करोड़
Max Healthcare Ltd
मैक्स हेल्थकेयर कम्पनी ने हाल ही में जेपी हेल्थकेयर से 64 प्रतिशत की इक्विटी प्राप्त करने के लिए लक्षदीप ग्रुप के साथ मिलकर काम करने का ऐलान किया है। कम्पनी का मार्केट कैप 90.71KCr है। शेयर की मौजूदा कीमत 933.35 रूपए है।