Bajaj Housing Finance का IPO ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम, लिस्टिंग डे में मल्टीबैगर रिटर्न देने के संकेत!

By themoneymantra@admin
Published on

Bajaj Housing Finance IPO: शेयर बाजार में आज 16 सितंबर 2024 को बजाज हाउसिंग फाइनेंस कम्पनी के शेयर लिस्टिंग होने जा रहा है। यह आईपीओ हाल ही में जारी किया गया था। कंपनी ने निवेशकों से 6,560 करोड़ रूपए के आईपीओ से शानदार रिस्पोंस प्राप्त किया है। आपको बता दें आईपीओ से लगभग 67.41 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त किया है। रिटेल निवेशों ने 7.38 गुना, QIB निवेशकों ने 222.05 गुना तथा NII निवेशकों ने 43.96 गुना सब्सक्राइब किया है।

यह भी पढ़ें- ₹1 के शेयर में तूफानी तेजी, सालभर में ही 1 लाख के बन गए ₹4 करोड़

Bajaj Housing Finance Limited

बजाज हाउसिंग फाइनेंस कम्पनी की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी। कम्पनी ने मॉर्गेज लोन दीं की शुरुवात वर्ष 2018 से की थी। यह ग्राहकों को किसी भी प्रॉपर्टी, बना बनाया घर खरीदने अथवा घर बनाने एवं किसी भी सम्पति को खरीदने से सम्बंधित लोन उपलब्ध कराती है। अपने कई सालों के अनुभव से काम कर रही कम्पनी को लेकर लोगों के मन में काफी विश्वास है। इस कम्पनी का नाम देश की दूसरी बड़ी हाउसिंग कम्पनी में शामिल है।

आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग

कम्पनी ने बताया की वह आईपीओ से जुटाए गए धन का इस्तेमाल अपने कारोबार और भविष्य में होने वाली आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी। कम्पनी की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और शेयर धारकों को अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम जानकारी

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ ग्रे मार्केट में धूम मचाते हुए दिख रहा है। शेयर का प्रीमियम 74 रूपए पर बना हुआ है यह अपने आईपीओ शेयर प्राइस से काफी अधिक है। इससे संकेत मिल रहें हैं की यह शेयर बेहतर रिटर्न दे सकता है।

कम्पनी का वित्तीय प्रदर्शन क्या है?

कम्पनी के वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी दे तो, वर्ष 2023-24 में इसका जो नेट प्रॉफिट है वह 1,731 करोड़ रूपए हो गया है। यह जो प्रदर्शन है यह पिछले वित्तीय वर्ष के करीबन 38 प्रतिशत ज्यादा है। यानी की उस समय नेट प्रॉफिट 1,258 करोड़ रूपए था। इससे पता चलता है की कम्पनी का कारोबार बेहतर तरीके से चल रहा है और इसकी वित्तीय स्थिति मजबूत हो गई है।

लिस्टिंग डेट और संभावनाएं क्या हैं?

आपको बता दें 12 सितंबर 2024 को बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमटेड के आईपीओ सब्सक्रिप्शन की अंतिम तारीख तय हुई थी। यानी की ये खत्म हो गई है और आज सोमवार, 16 सितंबर 2024 को स्टॉक एक्सचेंज पर कम्पनी के शेयर की लिस्टिंग की जाएगी। एक्सपर्ट उम्मीद जता रहें हैं की आज के दिन शेयर अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें- फ्री में 1 शेयर दे रही यह कंपनी, रॉकेट की तरह की भाग रहा शेयर

निवेशकों के लिए बेहतर अवसर

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमटेड के आईपीओ में संस्थागत निवेशक (QIB) तथा गैर संस्थागत निवेशक (NII) ने खूब रूचि दिखाई है। शेयर की डिमांड अधिक होने के कारण ग्रे मार्केट में बेहतर माहौल बना है। जो निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करके तगड़ा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं उनके लिए कम्पनी का आईपीओ बेहतर विकल्प है।

Leave a Comment