Servotech Power Systems Ltd: आज शनिवार के दिन सुबह से ही सर्वोटेक पावर सिस्टम के शेयर में लगातार तेजी आने लगी और शेयर ने अपना उच्च लेवल छू कर रिकॉर्ड बना लिया है। सुबह से यह 10 प्रतिशत की उछाल के साथ दिखाई दे रहा है और 173 रूपए पर कारोबार कर रहा है। इस उछाल के पीछे हाल ही में कम्पनी को कर्नाटक से बड़ा ऑर्डर प्राप्त हासिल हुआ है तभी जाकर शेयर में तेजी आ रही है।
यह भी पढ़ें- NBCC Share Price: कंपनी ने दी एक साथ दो खुशखबरी, शेयर में तुफानी तेजी के संकेत
कर्नाटक से मिला है बड़ा ऑर्डर
आपको बात दें कुछ दिनों पहले ही बैंगलोर विद्युत आपूर्ति कम्पनी (BESCOM) और सर्वोटेक ने एक साथ मिलकर समझौता किया है। इस समझौते के तहत कर्नाटक में ईवी वाहनों को बढ़ावा प्रदान किया जाएगा। इस पहल के माध्यम से चार्जिंग सुविधाओं को बढ़ाना है ताकि वाहन मालिक कहीं पर भी अपना वाहन आसानी से चार्ज कर सकते हैं। यानी की चार्जिंग सुविधा प्रदान करनी है।
3 रूपए से लेकर 175 रूपए कैसे पहुंचा शेयर
पिछले पांच दिनों से सर्वोटेक पावर सिस्टम के शेयर में काफी तेजी देखी जा रही है करीबन 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। शुक्रवार के दिन यह शेयर 157.28 रूपए पर क्लोज हुए थे और आज शनिवार को 162 रूपए की कीमत पर ओपन हुए। इसके बाद शेयर में तेजी आना शुरू हो गई और यह 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके 173 रूपए के हाई लेवल पर पहुंच गए हैं।
पिछले एक महीने की जानकारी दे तो यह शेयर करीबन 35 प्रतिशत अधिक उछल चुके हैं। छह महीने में इन्होंने शानदार वृद्धि की और इन्वेस्टरों को 125 फीसदी का तगड़ा रिटर्न प्रदान करके मालामाल बना दिया है। एक वर्ष में 131 फीसदी रिटर्न तो पिछले तीन वर्षों में 6,300 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न इसके इन्वेस्टरों ने प्राप्त कर लिया है। यह वृद्धि दर्शाती है कि कम्पनी के कारोबार में काफी विस्तार हुआ है जिससे यह 2.70 रूपए की कीमत से आज 173 रूपए के उच्च स्तर की कीमत हासिल कर चुका है।
यह भी पढ़ें- पहले किया मालामाल, अब कंगाल कर रहा ये Electric Mobility शेयर
पीएम ई-ड्राइव पहल
कम्पनी के कारोबार के विस्तार में पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (पीएम ई-ड्राइव) का बहुत बड़ी भूमिका है। यह पहले हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से 3,679 करोड़ रूपए राशि की कुल सब्सिडी एवं बढ़ावा देकर भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार करना है।