Droneacharya Aerial Innovations Ltd: शेयर बाजार में आज के दिन कई शेयर गिर तो कई शेयर तेजी से वृद्धि करते हुए नजर आए। इसके साथ ही द्रोणाचार्य इनोवेशंस लिमिटेड के शेयर में तूफानी तेजी और शेयर का दाम 142 रूपए पर पहुंच गया। शेयर में करीब 20 प्रतिशत की शानदार वृद्धि हुई है यानी की शेयर में अपर सर्किट लगा है। इस वजह से इसका बाजार पूंजीकरण 340.64Cr रूपए हो गया है। पिछले एक साल में शेयर का सबसे हाई लेवल 221 रूपए तथा सबसे लो लेवल 116.50 रूपए रहा है। आइए जानते हैं इस स्टॉक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।
यह भी पढ़ें- इस शेयर में आ सकती है 20% की तेजी, Buy रेटिंग के साथ City ने दिया बड़ा टारगेट
54 रुपए का स्टॉक आज पहुंचा इस दाम पर
Droneacharya Aerial Innovations जिस समय बाजार में आ रहा था तो उस समय शेयर की कीमत 54 रूपए के आस पास थी। इसके बाद 13 दिसंबर 2022 में IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खोला किया गया था जो 22 दिसंबर 2022 को बंद हुआ था। फिर 102 रूपए कीमत पर स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध किए गए।
कम्पनी के शेयर की इस वर्ष की बात करें तो इनमे अभी तक 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वित्त वर्ष के प्रारम्भ में शेयर का मूल्य 191.10 रूपए पर ट्रेड कर रहा था लेकिन आज शेयर 142 रूपए पर क्लोज किए गए हैं। पिछले एक वर्ष में स्टॉक्स में 21 प्रतिशत की गिरावट हुई है। अगर आप कम्पनी के शेयर में निवेश करने की सोच रहें हैं तो आपके लिए एक बेहतर शेयर ऑप्शन है जिससे आपको भविष्य में तगड़ा रिटर्न प्राप्त हो सकता है। लेकिन पहले एक्सपर्ट से अवश्य परामर्श ले लें।
यह भी पढ़ें- IREDA बोर्ड ने 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की दी मंजूरी, आ सकती है तुफानी तेजी, शेयर पर रखें नजर!
243.70 गुना किया गया सब्सक्राइब
दोर्णाचार्य एरियल इनोवेशंस लिमिटेड कम्पनी ने रिसेंटली अपना आईपीओ जारी किया था। इस आईपीओ में निवेशकों ने जमकर निवेश किया है। आपको बता दें इसमें करीबन 243.70 गुना सब्सक्राइब किया गया था। नीचे जानते हैं किन निवेशकों कितना गुना सब्सक्राइब किया है।
- कम्पनी के आईपीओ में 330.82 गुना सब्सक्राइब रिटेल निवेशकों द्वारा किया गया। है
- IPO में 287.80 बार सब्सक्राइब नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों द्वारा किया गया है। यानी की छोटे निवेशकों ने भी कम्पनी के आईपीओ को खूब पसंद किया है।
- क्यूआईबी श्रेणी के इन्वेस्टरों ने कम्पनी के आईपीओ को 41.21 गुना सब्सक्राइब किया है। यहां से बाकी निवेशकों की तुलना में आईपीओ को कम सब्सक्राइब किया गया है।