Share Market News: मेटल, मीडिया और रियल्टी शेयरों में आई तेजी, टाटा, पीवीआर समेत इन शेयरों की हुई चांदी

By themoneymantra@admin
Published on
Share Market News: मेटल, मीडिया और रियल्टी शेयरों में आई तेजी, टाटा, पीवीआर  समेत इन शेयरों की हुई चांदी
Share Market News: मेटल, मीडिया और रियल्टी शेयरों में आई तेजी, टाटा, पीवीआर  समेत इन शेयरों की हुई चांदी

Share Market News: आज शुक्रवार के दिन शेयर बाजार खुलते ही मेटल, मीडिया और रियल्टी शेयरों में लगातार वृद्धि होने लगी। यह बढ़ोतरी 1 प्रतिशत से लेकर 3 प्रतिशत से भी अधिक हुई है। यह देखकर इन स्टॉक के निवेशक काफी उत्साहित हो गए हैं। निफ्टी मेटल में 15 में से 14 शेयर तो निफ्टी मीडिया में 10 में से 9 स्टॉक्स भारी उछाल के साथ बढ़ते हुए दिखाई दिए हैं। तो चलिए इन सभी शेयरों की जानकारी इस लेख में ध्यान से पढ़ते हैं।

यह भी पढ़ें- Engineers India का शेयर 8% तक भागा, इस अपडेट के बाद बढ़े शेयर के भाव

मेटल शेयरों का हाल

शेयर बाजार खुलते ही कई शेयर ग्रीन निशान पर कारोबार करते हुए नजर आए हैं। जेएसएल लिमिटेड के शेयर में 297 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई जिससे शेयर का दाम 775.25 पर पहुंच गया है। इसके साथ ही एमडीसी के स्टॉक में 1.87 प्रतिशत तथा अपोलो लिमिटेड के शेयर में 2.28 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अन्य शेयर की जानकारी नीचे पॉइंट में जानते हैं।

  • नेशनल एल्युमीनियम – 1.83 प्रतिशत बढ़ोतरी
  • Jindal Steel – 1.73 प्रतिशत बढ़ोतरी
  • Hindustan Zinc – 1.37 प्रतिशत बढ़ोतरी
  • Steel Authority of India – 1.78 प्रतिशत बढ़ोतरी
  • Tata Steel Ltd – 1.66 प्रतिशत बढ़ोतरी
  • Vedanta Ltd – 1.53 प्रतिशत बढ़ोतरी

इन शेयर के अतिरिक्त हरे निशान पर जेएसडब्ल्यू स्टील, रत्नामणि, हिन्दुस्तान कॉपर, वेलस्पन और हिंडाल्को के शेयर भी वृद्धि करते दिखाई दिए हैं।

रियल्टी शेयरों में आई तेजी

मेटल शेयरों के साथ रियल्टी क्षेत्र में भी तीव्रता देखने को मिली है। हम आपको मुख्य रियल्टी कंपनियों के शेयर का हाल बताने जा रहें हैं।

  • Sobha Ltd के शेयर में आज 3.53 प्रतिशत का शानदार उछाल आया है जिस वजह से यह 1832.85 रूपए पर पहुंच गए थे।
  • DLF Ltd के 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके शेयर की कीमत 861 रूपए हो गई है।
  • Godrej Industries Limited के 2.78 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और शेयर 1,224.95 रूपए पर पहुंच गए।
  • Lodha Ltd – इसके शेयर में 2.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और इसका शेयर 1,224.80 पर पहुंच गया।
  • Sunteck Realty Ltd – इसके शेयर का दाम 582.35 रूपए हो गया और बढ़ोतरी 2.50 प्रतिशत दर्ज की गई है।
  • Brigade Enterprises Ltd – इसके शेयर में 1.05 प्रतिशत बढ़त और मौजूदा शेयर कीमत 1,334.10 रूपए है।

यह भी पढ़ें- Tata Group का स्टॉक लगातार जा रहा ऊपर, निवेशक हुए करोड़पति, आपके पास हैं शेयर?

निफ्टी मीडिया इंडेक्स में बढ़ोतरी

आज निफ्टी मीडिया इंडेक्स में भी शानदार उछाल देखा गया है। पीवीआर आईनॉक्स के शेयर में 234 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी टीवी18 के शेयर में हुई जिससे इसका मूल्य 49.35 रूपए हो गया था। इसके आलावा 1.75 प्रतिशत का उछाल नजारा टेक्नोलॉजी, जी एंटटेनमेंट तथा हैथवे के स्टॉक में आया है। अन्य शेयर की बात करें तो सनटीवी, डिश टीवी और नेटवर्क 18 के स्टॉक में भी बढ़त दर्ज की गई है।

Leave a Comment