Engineers India Share: आज गुरुवार, 12 सितंबर को शेयर बाजार में इंजीनियर्स इंडिया के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली है। कम्पनी के शेयर में अपर सर्किट लगा और ये 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी। इससे शेयर की कीमत 228 रूपए पर पहुंच गए। लेकिन इसके बाद थोड़ी सी गिरावट आई और शेयर 227.19 रूपए पर क्लोज किए गए।
बुधवार को शेयर 210.31 रूपए पर क्लोज हुए थे और आज वर्तमान मौजूदा कीमत तक पहुंच गए हैं। इस प्रदर्शन से उम्मीद लगाई जा रही है की यह शेयर निवेशकों को भविष्य में काफी तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकता है। कम्पनी ने हाल ही में अपने नए बिजनेस सिक्योर की जानकारी दी है इसके ही कारण स्टोक्स में तेजी का रुख देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- ₹56 का शेयर पहुंचा ₹1700 के पार, 1 लाख से बना दिए 35 लाख, अभी भी खरीदने का है मौका
Engineers India Ltd
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड कम्पनी की स्थापना वर्ष 1965 में की गई थी। कम्पनी द्वारा पेट्रोकेमिकल, पेट्रोलियम रिफाइनरी, उर्वरक, पाइप लाइन एवं इंजिनियरिंग, प्रोक्योरमेंट तथा कंस्ट्रक्शन से सम्बंधित सेवाएं प्रदान करने का कार्य करती है। इसके अलावा कम्पनी द्वारा नए प्लांटऔर सयंत्रों के लिए विशेष इंजीनियरिंग डिजाइन को भी बनाती है। और इनका निर्माण भी करती है।
शेयर में 50% से अधिक बढ़ोतरी
Engineers India के स्टॉक ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को काफी बेहतर रिटर्न प्रदान किया है। इसके शेयर में इस दौरान 54 प्रतिशत की वृद्धि आई है। 52 वीक में शेयर का हाई लेवल 303.90 रूपए तथा सबसे लो लेवल 116.45 रूपए रहा है। कम्पनी के मार्केट कैप की बात करें तो यह 12.80KCr रूपए है। इसका P/E ratio 32.08 तथा Div yield 1.32 प्रतिशत है।
कम्पनी ने जून तिमाही के अंत में अपनी इक्विटी की जानकारी दी थी। जिसमें 51.32 फीसदी इक्विटी प्रमोटर्स के पास है।
यह भी पढ़ें- Tata Group का स्टॉक लगातार जा रहा ऊपर, निवेशक हुए करोड़पति, आपके पास हैं शेयर?
ग्रोथ में सबसे बड़ा योगदान
आपको बता दें इंजीनियर्स इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 में 3,406 करोड़ रूपए के नए ऑर्डर प्राप्त किए हैं। कम्पनी की सीएमडी वर्तिका शुक्ला ने 59वीं वार्षिक बैठक में कम्पनी के ऑर्डर बुक की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2024 तक कम्पनी की ऑर्डर बुक 7,823 करोड़ रूपए की बताई गई थी।
इस बढ़ोतरी के पीछे घरेलू बाजार की सबसे ज्यादा भूमिका रही है। यह भूमिका करीब 2,907 रूपए की रही है। कम्पनी को जितने भी ऑर्डर प्राप्त हुए हैं वे ज्यादातर तेल और गैस क्षेत्र से मिलते हैं।