Zomato Ltd Share:आज गुरुवार, 12 सितंबर 2024 को शेयर बाजार में फ़ूड एग्रीगेटर जोमैटो के स्टोक्स में लगातार उछाल देखा जा रहा है। कल के दिन भी शेयर में भारी उछाल देखने को मिला था और शेयर 271.75 रूपए पर क्लोज हुए थे। आज के दिन शेयर में सुबह से 4.6 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई है। इस वृद्धि के कारण स्टॉक ने अपने पिछले एक साल के हाई लेवल प्राइस को टच कर लिया है।
आज के दिन शेयर में अपर सर्किट लगा है जिसे देखकर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने निवेशकों को शेयर खरीदने के लिए कहा है। उन्होंने निवेशकों को कहा है शेयर खरीदते समय उन्हें इसका टारगेट प्राइस 320 रूपए रखना है। यह शेयर मात्र छह दिन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर चुका है।
यह भी पढ़ें- Ujaas Energy Ltd: इस एनर्जी शेयर ने मात्र 1 साल में दिया 1908.30% का रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल
यूबीएस की रिपोर्ट
यूबीएस रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन फ़ूड डिलवरी इंडस्ट्री के कारोबार में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। अगस्त 2024 में निकाले गए आंकड़ों के अनुसार इस इडंस्ट्री के कारोबार में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जोमैटो के शेयर सकरात्मक संकेत तब से नजर आ रहें हैं जब से जोमैटो ने पेटीएम के कुछ बिजनेस खरीदें हैं। जेपी मॉर्गन ने जोमैटो के शेयर में हो रही शानदार वृद्धि को देखकर लक्ष्य प्राइस बढ़ा दिया है। पहले शेयर के लिए लक्ष्य प्राइस 208 रूपए था जो अब 240 रूपए कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की लूट, पहले 85 पैसे का था भाव अब ₹83 पर आया शेयर
यहां तक जा सकती है शेयर की कीमत
आपको बता दें जोमैटो के स्टॉक के लिए ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बाय रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 335 रूपए का टारगेट प्राइस रखने के लिए कहा है। कम्पनी का कारोबार बेहतर तरीके से चल रहा है। फ्रैंचाइजी मजबूत हो सकता है। इसके अतिरिक्त संभावना जताई जा रही है कि 2024-27 में डिलीवरी का राजस्व 20 प्रतिशत बढ़ोतरी कर सकता है।
कम्पनी ने जून तिमाही की रिपोर्ट जारी की जिसमें उसका कहना की उसने अपने शुद्ध लाभ में खूब वृद्धि की है और यह 283 रूपए करोड़ हो गया है। सुबह 11:35 am पर शेयर बढ़ोतरी करके 284.30 के हाई पर पहुंच गया था। 52 सप्ताह में Zomato के शेयर का हाई लेवल 284.30 रूपए और लो लेवल 96.50 रूपए रहा है। वर्तमान में इसका मार्केट कैप 2.46LCr रूपए है।