इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की लूट, पहले 85 पैसे का था भाव अब ₹83 पर आया शेयर

By themoneymantra@admin
Published on
इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की लूट, पहले 85 पैसे का था भाव अब ₹83 पर आया शेयर
इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की लूट, पहले 85 पैसे का था भाव अब ₹83 पर आया शेयर

Mercury Ev-Tech Ltd Share: आज मंगलवार के दिन इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी मर्करी ईवी टेक लिमिटेड के शेयर ने जबरदस्त तेजी के साथ 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। यानी की आज इनमे अपर सर्किट लगा हुआ है। यह सुबह से मार्केट क्लोज होने तक ग्रीन लाइन पर ही बने हुए हैं। शेयर की कीमत 83.97 रूपए पर पहुंची हुई है।

कम्पनी के स्टोक्स में आ रही इस तेजी के पीछे का कारण कम्पनी द्वारा फंड जुटाने का कार्य किया जाएगा। इस जानकारी को कम्पनी ने बताते हुए कहा कि वह बोर्ड मेंबर की मीटिंग करने जा रही है। शेयर बाजार में इस शेयर को निवेशकों द्वारा खूब तेजी के साथ ख़रीदा जा रहा है। आइए इस पूरी जानकारी को इस लेख में जानते हैं।

यह भी पढ़ें- ₹1.50 के शेयर में 40,000% से अधिक की तूफानी तेजी, अब कंपनी ने किया मर्जर का ऐलान, शेयर खरीदने को टूटे निवेशक

क्या है पूरी जानकारी?

मर्करी ईवी टेक लिमिटेड भारत की एक कम्पनी है जिसका मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है। इस कम्पनी की स्थापना वर्ष 1986 में की गई थी। यह इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार, गोल्फ कार तथा विंटेज कार बनाने और बेचने का कार्य करती है।

हाल ही में कम्पनी द्वारा घोषणा की गई है कि 13 सितंबर 2024 को कम्पनी का बोर्ड एक बैठक आयोजित करने जा रहा है। इस बैठक के माध्यम से कम्पनी धन राशि जुटाने के सम्बद्ध में विचार विमर्श करेगी। इस जानकारी को स्टॉक एक्सचेंज को बताया गया था।

यह भी पढ़ें- शॉर्ट टर्म में 25% तक मुनाफा कमाने का मौका दे रहे ये 12 शेयर, खरीदना चाहेंगे?

कम्पनी के शेयर की जानकारी

इस शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले पांच वषों के भीतर 23,225 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न प्रदान किया है। तीन साल में 13,000 प्रतिशत तथा दो साल में 10,000 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक साल में भी 104 प्रतिशत का रिटर्न प्राप्त करके निवेशक मालामाल बन गए हैं।

कम्पनी में इक्विटी की बात करें तो, 62.10 प्रतिशत की इक्विटी प्रमोटरों तथा 39.90 प्रतिशत इक्विटी साधारण निवेशकों के पास मौजूद है। पिछले एक साल में शेयर का सबसे अधिकतम प्राइस 143.80 रूपए तथा सबसे न्यूनतम प्राइस 41.98 रूपए रहा है। अभी के समय में कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 1,474.07 करोड़ रूपए हो गया है।

Leave a Comment