East West Freight Carriers Ltd Share: शेयर बाजार में काफी समय के बाद ईस्ट वेस्ट फ्रेट कैरियर्स कम्पनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। मंगलवार के दिन कम्पनी के शेयर 6.46 रूपए की कीमत पर ओपन हुए थे और 4.1 प्रतिशत की उछाल के साथ 7.08 रूपए पर पहुंच गए थे। लेकिन इसके बाद शेयर धीरे धीरे करके घटते हुए दिखाई दिया। इसमें करीब 0.74 प्रतिशत की गिरावट आई और यह अपने लेवल से नीचे उतरकर 6.75 रूपए की कीमत पर पहुंच गया। यह शेयर उतार-चढ़ाव के साथ अपना सफर तय कर रहा है। शेयर में जिस प्रकार तेजी होती है उससे ज्यादा कीमत में गिरावट भी आ जाती है। कहां यह शेयर 35 रूपए की कीमत पर कारोबार कर रहा था और आज 6 रूपए की कीमत पर आ गया है।
यह भी पढ़ें- Voltas शेयर मे आया 10% का उछला, Q1 में मुनाफा 160% बढ़ने पर जमकर खरीद रहे निवेशक
कम्पनी की वार्षिक रिपोर्ट
पिछले वर्ष (FY24) की जानकारी दे तो East West Freight Carriers Ltd ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कम्पनी अपने कारोबार को और वस्तृत और बेहतर बनाने के लिए कई तरीके अपना रही है। कम्पनी नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करके अपनी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार कर रही है। भविष्य में उम्मीद है कि कम्पनी और भी बेहतर तरीके से काम करें और अपने कारोबार को आगे लाए जाए।
देश में ऑनलाइन खरीदारी को अधिक महत्व दिया जा रहा है इसलिए कम्पनी का मानना है वह अपने विस्तृत कारोबार और कनिकी क्षमताओं का इस्तेमाल करके ई-कॉमर्स, वैश्विक व्यापार और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में बढ़ रहे मौके का फायदा प्राप्त कर सकती है।
यह भी पढ़ें- फ्री में 1 शेयर दे रही यह कंपनी, रॉकेट की तरह की भाग रहा शेयर
क्या है शेयरों का हाल
ईस्ट वेस्ट फ्रेट कैरियर्स के स्टॉक में पिछले एक महीने में 7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बढ़ें हैं। पिछले एक साल में शेयर में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। लेकिन पांच वर्षों की गिरावट की जानकारी दें तो वह 66 प्रतिशत हुई है। अभी की बात करें तो इस कम्पनी का शेयर 6.75 रूपए पर कारोबार कर रहा है।
पिछले एक साल में शेयर की सबसे अधिकतम कीमत 11.47 रूपए रही है। जबकि सबसे कम कीमत 4.65 रूपए रही है। कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 8675Cr रूपए है। वर्ष 2019 की बात करें तो उस समय यह शेयर 35 रूपए की कीमत तक पहुंच गया लेकिन यह इस कीमत से आगे नहीं बढ़ पाया और घटते हुए आज मौजूदा कीमत पर पहुंच गया है।