Tata Power Share Price: शेयर बाजार में टाटा पावर के शेयरों ने धमाल मचाया हुआ है। सोमवार के दिन हाई परफॉरमेंस के साथ शेयर क्लोज हुए। शेयर 422.20 रूपए की कीमत पर ओपन हुए थे और क्लोज 445.60 रूपए पर हुए। इन्होंने कल 6.64 प्रतिशत वृद्धि की है। इस बढ़ोतरी से निवेशक काफी खुश हो गए हैं और टाटा पावर के और शेयर खरीद रहें हैं। आपको बता दें शेयर में तेजी का कारण टाटा पावर की जो सहयोगी कम्पनी है टीपी सोलर वह तमिलनाडु तिरुनेलवेली स्थित 2 गीगावॉट सोलर सेल लाइन की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में कमर्शियल प्रॉडक्शन स्टार्ट कर दिया है। तो चलिए जानते हैं इस शेयर के बारे में पूरी जानकारी।
यह भी पढ़ें- भारतीय शेयर मार्केट के ये 5 शेयर मचाएंगे तबाही, इनमें करें निवेश
Tata Power Share Price
टाटा पावर शेयर का 52 वीक में हाई लेवल 471 रूपए तथा लो लेवल 230.80 रूपए रहा है। अभी के समय में इसका मार्केट कैप 1.42LCr है। देश में स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन में कम्पनी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। कम्पनी स्वच्छ ऊर्जा को महत्व देते हुए स्वयं सोलर सेल उत्पादन को बढ़ा रही है। जानकारी के लिए बता दें कम्पनी की रिन्यूएबल एनर्जी इक्विटी मार्केट में करीबन 20 प्रतिशत तक है। सरकार की सोलर रूफटॉप योजना में इसकी हिस्सेदारी है जिससे इसके कारोबार में वृद्धि होने की और आशंका है।
यह भी पढ़ें- Voltas शेयर मे आया 10% का उछला, Q1 में मुनाफा 160% बढ़ने पर जमकर खरीद रहे निवेशक
कम्पनी करेगी और बढ़ोतरी
टाटा पावर वर्ष 2030 तक अपनी रिन्यूएबल एनर्जी को 41 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत तक करना चाहती है। S&P ने बताया की कम्पनी अपने व्यापर को और मजबूत कर रही है इसकी वजह से इसकी क्रेडिट रेटिंग भी बहुत अच्छी है। टाटा मोटर्स का जो ईवी बिजनेस है वह कंपनी के लिए लाभदायक है। कम्पनी अभी तक पूरे देश में 5,500 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स लगा चुकी है। ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को कहा है कि वे अवश्य इस शेयर को खरीदें जिसमें आपको 491 रूपए टारगेट प्राइस रखना है।
क्या करती है कम्पनी?
टाटा पावर एक भारतीय प्रसिद्ध ऊर्जा कम्पनी है। यह टाटा समूह है हिस्सा है। कंपनी बिजली निर्माण, ट्रांसमिशन और वितरण का कार्य करती है। इसके अतिरिक्त यह पारम्परिक एवं नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन, विद्युत सेवाएं, सौर रूफटॉप, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, सर्विस बिजनेस तथा जलविद्युत परियोजनाओं को संचालन करने का काम भी करती है। कम्पनी अक्षय स्रोतों में माध्यम से बिजली निर्माण करने का कार्य कर रही है।