PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 5% की तेजी, कंपनी के इस ऐलान के बाद बढ़े शेयर

By themoneymantra@admin
Published on
PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 5% की तेजी, कंपनी के इस ऐलान के बाद बढ़े शेयर
PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 5% की तेजी, कंपनी के इस ऐलान के बाद बढ़े शेयर

PNB Husing Finance Ltd: आज गुरुवार के दिन पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने अपने ५२ वीक का हाई लेवल टच करके न्यू रिकॉर्ड बना दिया है। जो की निवेशकों के लिए ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। आपको बता दें मार्केट खुलने के साथ इस कंपनी के शेयर ने इतनी भारी उछाल मारी की उसका प्राइस १०५५.५० रूपए से बढ़कर ११०९.९ रूपए के लेवल पर पहुंच गया। अर्थात इसने ५२ वीक का हाई प्राइस लेवल बनाया है। जब से कंपनी ने २,५०० करोड़ रूपए जुटाने का ऐलान किया है यह उसका ही असर दिखाई दे रहा है।

आपको बता दें कंपनी ने कहा है कि वह गैर परिवर्तनीय डिबेंचर के माध्यम से २,५०० करोड़ रूपए इकट्ठा करने का प्लान बना रही है और इसके लिए ९ सितम्बर २०२४ को मंजूरी के लिए निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Nvidia share price: एनवीडिया का शेयर 9% से अधिक गिरा, बाजार मूल्य में रिकॉर्ड $279 बिलियन का नुकसान हुआ

PNB हाउसिंग फाइनेंस के बारे में

PNB Husing Finance Limited आवसीय सम्पत्तियों की खरीद, घर को बनाने यह खरीदने के लिए होम लोन के लिए नागरिकों को लोन उपलब्ध कराता है। ऋण राशि अधिकतम ५ लाख तथा न्यूनतम १.५ लाख रूपए तक मिलती है। इसकी शाखाएं देश भर में फैली हुई है जो एक मजबूत नेटवर्क का निर्माण करती है। आपको बता दें पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पिएँ हाउसिंग को प्रवर्तित किया जाता है।

ब्रोकरेज ने की कवरेज

PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों का हाल चाल देखकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने इन्वेस्टरों को इसके स्टॉक खरीदने के साथ टारगेट प्राइस क्या रखा है, वह बताया है। उन्होंने कहा है कि कंपनी के मौजूदा शेयर रेट से ७ प्रतिशत से ज्यादा टारगेट प्राइस रखें। इसके अतिरिक्त ९७५ रूपए का टारगेट प्राइस ट्रेडलाइन डेटा द्वारा बताया गया है।

इस कंपनी के स्टॉक में इनवेस्ट करने के लिए निवेशकों को १० एक्सपर्ट ने बाय रेटिंग के लिए कहा है। आज गुरुवार के दिन पीएनबी हाउंसिंग फाइनेंस के शेयर में १०:४० am पर १०८९.८ रूपए के लेवल पर थे। करीबन ३.५ प्रतिशत तक बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट होनी शुरू हो गई। ३:३० pm तक इसके शेयर अपनी मौजूदा कीमत से घटकर १,०३७.७० रूपए पर पहुंच गए। इस समय तक इसमें -१५.१५ (१.४४%) की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें- दो हफ्ते में 61% चढ़ गया यह शेयर, इस आदमी ने खरीदे 800000 शेयर

जून तिमाही में कैसा रहा प्रदर्शन

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही की जानकारी देते हुए कहा है कि होम लोन की डिमांड अधिक बढ़ गई है। इस वजह से कंपनी को २५ प्रतिशत का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ और यह ४३३ करोड़ रूपए पर पहुंच गया है। इसके अतिरिक्त डिस्बर्समेन्ट ४,३९८ रूपए करोड़ रूपए पर आ गया है क्योंकि इसमें १९ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी का जो नेट इंट्रेस्ट इनकम है उसमें ४ प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिससे यह ६५१ करोड़ रूपए पर पहुंच गई है।

पिछले तीन महीनों में शेयर प्रदर्शन की बात करें तो, इसमें ५० प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी तथा एक साल में ३७ प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Leave a Comment