NBCC Share Price: बीते कुछ दिनों से NBCC Share Price में तूफानी तेजी आई है। जिससे निवेशकों को काफी बेहतर रिटर्न मिला है। आपको बता दें कंपनी को हाल ही में ऑयल इंडिया लिमिटेड कंपनी से १८० करोड़ रूपए का ऑर्डर मिला है। इसके साथ ही कंपनी के शेयर में एक्सपर्ट द्वारा वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें- Reliance Industries दे रही है हर शेयर पर 1 फ्री शेयर, एक्सपर्ट्स बोले खरीद लो, चेक करें टारगेट प्राइस
NBCC Share Price को मिला एक बड़ा ऑर्डर
एनबीसीसी शेयर प्राइस लिमिटेड को हाल ही में १८० करोड़ रूपए का ऑर्डर हासिल हुआ है। यह ऑर्डर ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा इस कंपनी की दिया गया है। कंपनी के मालिक काफी और निवेशक काफी खुश दिखाई दे रहें हैं।
इसके अतिरिक्त कंपनी को २.५ करोड़ रूपए का काम भी दिया गया है। यह काम दिल्ली के भारतीय सांख्यिकी संस्थान के दिल्ली केंद्र में प्लैटिनम जुबली छात्रावास के पुनर्वास का काम किया जाएगा।
कंपनी ने शेयर बोनस का ऐलान
जैसे ही एनबीसीसी लिमिटेड कंपनी को ऑर्डर प्राप्त हुआ इसके बाद कंपनी ने अपने निवेशकों खुशखबरी देते हुए बोनस शेयर देने का ऐलान किया। कंपनी द्वारा दो शेयर में एक अतिरिक्त बोनस शेयर प्रदान किया जाएगा। कंपनी ने ७ अक्टूबर २०२४ को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट फिक्स्ड की है। कंपनी ने पहले बोनस शेयर वर्ष २०१७ में अपने निवेशकों को दिए थे।
यह भी पढ़ें- 1 शेयर 4 बोनस देने का ऐलान, शेयर खरीदने टूटे निवेशक
NBCC Share ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
कंपनी के शेयरों ने एक साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न प्रदान किया है। इस वर्ष कंपनी के स्टॉक में १३० प्रतिशत की तेजी आई है। ५२ सप्ताह में कंपनी के शेयर की अधिकतम कीमत २०९.७५ रूपए तथा न्यूनतम कीमत ५२.८५ रूपए रही है। अभी के समय में इसका मार्केट कैप ३३.६०KCr रूपए हो गया है। आज मंगलवार के दिन शेयर १८८.३८ रूपए पर खुलें थे और कुछ देर में इसकी वृद्धि हुई और इसकी कीमत १८८.४५ रूपए पर पहुंच गई। लेकिन ३:३० pm तक इसकी कीमत घटकर १८६.६८ रूपए पर पहुंच गई और इसमें ०.४९ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
कंपनी ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को ४२३.५० प्रतिशत, एक साल में २३४.२० प्रतिशत तथा एक महीने में २.९४ प्रतिशत तक रिटर्न प्रदान किया है। कंपनी ने बढ़ोतरी के साथ अपने कारोबार में वृद्धि कर दी है। एक्सपर्ट का मानना है कि यह शेयर भविष्य में निवेशकों को और भी तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं।