116% प्रीमियम पर पहुंचा यह IPO, निवेशकों के पैसे डबल होने के संकेत, आज होगी लिस्टिंग

By themoneymantra@admin
Published on
116% प्रीमियम पर पहुंचा यह IPO, निवेशकों के पैसे डबल होने के संकेत, आज होगी लिस्टिंग
116% प्रीमियम पर पहुंचा यह IPO, निवेशकों के पैसे डबल होने के संकेत, आज होगी लिस्टिंग

Premier Energies IPO: प्रीमियर एनर्जीजी लिमिटेड के शेयर में निवेश करने वाले इन्वेस्टरों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। यह शेयर आपको आने वाले समय या कुछ दिनों में मालामाल बना सकता है यदि आप इनमे निवेश करते हैं। आपको बता दें ग्रे मार्केट में Premier Energies के स्टॉक की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। कंपनी अपने IPO शेयर का प्राइस बैंड में 450 रूपए से बढ़कर 975 रूपए से भी अधिक है। विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि आज मंगलवार के दिन यानी कि 3 सितम्बर को कंपनी के शेयर अपने निवेशकों जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं। आज के दिन कंपनी के शेयर लिस्टिंग किए जाएंगे। तो चलिए आगे जानते हैं पूरी जानकारी को।

यह भी पढ़ें- शॉर्ट टर्म में 7% रिटर्न दे सकता है ये फाइनेंशियल शेयर, एनालिस्ट Foram Chheda का सुझाव, जानें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस

एक्सपर्ट ने क्या कहा?

एक्सपर्ट आकृति मेहरोत्रा का निवेशकों से कहना है कि वे प्रीमियर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं। यह उनके लिए अच्छा रहेंगे जिससे उन्हें भविष्य में बेहतर लाभ प्राप्त होगा। प्रीमियर एनर्जीज शेयर बाजार में आने वाले समय में बहुत ही बेहतर प्रदर्शन के साथ बढ़ने वाला है। इनका कहना है कि प्रीमियर 110 प्रतिशत से 120 प्रतिशत के लेवल पर लिस्टिंग हो सकते हैं।

निवेशकों से मिला शानदार रिस्पॉन्स

प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का IPO को इन्वेस्टरों ने काफी पसंद किया है। आपको बता दें जिस दिन इस इश्यू की बोली का लास्ट दिन था उस दिन इसकी मांग करीबन 74.38 गुना से भी ज्यादा बढ़ गई। बोली के दूसरे दिन इस आईपीओ को लगभग 6.60 गुना सब्सक्राइब किया गया। यह दर्शाता है कि निवेशक कंपनी की ओर आकर्षित हो रहें हैं।

जानकारी के लिए बता दें 2,830 करोड़ रूपए के इस आईपीओ में 4,46,40,825 स्टॉक की पेशकश के मुकाबले करीबन 294845364 स्टॉक की बोलियां लगाई लगी थी। इसकी जानकारी NSE द्वारा जारी किए आंकड़ों से पता की गई है।

1883 गुना की सदस्यता गैर संस्थागत निवेशकों को मिली है तथा 4.21 गुना सदस्यता खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों को और 1.40 गुना सदस्यता योग्य संस्थागत खरीदारों को प्रदान हुई है। इससे आप जान सकते हैं कि कंपनी का आईपीओ निवेशकों को काफी बेहतर लगा है।

यह भी पढ़ें- Share Market Update: Paytm ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, IREDA के शेयरों ने लगाया गोता

IPO में 1,281.4 करोड़ रूपए के नए इश्यू

आपको बता दें IPO में 1,28.14 करोड़ रूपए के नए इश्यू होंगे। इसके अतिरिक्त स्टॉक की हिस्सेदारी 3,42,00,000 बिक्री शामिल की गई है। इसके लिए जो शेयर का बैंड है वह 427 रूपए से लेकर 450 रूपए तक निर्धारित किए गए हैं। Premier Energies Limited द्वारा 846 करोड़ रूपए अपने बड़े निवेशकों से इकट्ठा किए गए थे।

Leave a Comment