Green energy के इन शेयरों ने किया मालामाल, दिये 1 साल में ही 800% तक के रिटर्न

By themoneymantra@admin
Published on

Green energy: जैसा की आप सब जानते हैं कि भारत सरकार द्वारा वर्ष २०३० तक ५०० गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आपको बता दें यह लक्ष्य पूर्ण करने के लिए सरकार द्वारा कई सरकारी परियोजनाओं को शुरू किया गया है। सरकार ने जितने भी प्रोजेक्ट्स शुरू किये हैं उनमें अपना योगदान देने के लिए कई सारी कंपनियां शामिल हो गई हैं। ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों को सरकार से मदद मिलती है और वे नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन करके इसके क्षेत्र में विस्तार और विकास कर रही हैं।

इसके साथ ही आजकल कई ग्रीन एनर्जी कंपनियों के शेयर में शानदार वृद्धि देखी जा रही है। शेयरों ने अपने निवेशकों को इतना गजब का रिटर्न प्रदान किया है कि वे अब मालामाल बन गए हैं।

यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट में अगले सप्ताह आ सकता है बड़ा उछाल, ये स्टॉक खरीदें

ये Green energy स्टॉक देंगे तगड़ा मुनाफा

हम आपको नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षेत्र में काम करने वाली कुछ कंपनियों के स्टॉक की जानकारी देने जा रहें हैं जो आजकल बेहतर प्रदर्शन के साथ बढ़ते हुए नजर आ रहें हैं। अगर आप इन स्टोक्स में निवेश करते हैं तो भविष्य में शानदार मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।

Insolation Energy Ltd

इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड, सोलर एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाली एक भारतीय कंपनी है। कंपनी सोलर पैनल, मॉड्यूल तथा सोलर पावर कंडीशनिंग बनाने का कार्य करती है।

जानकारी के लिए बता दें इन्सोलेशन एनर्जी कंपनी के शेयर बाजार में वर्ष २०२२ को सूचीबद्ध हुई थी। और इसके एक शेयर की कीमत 38 रूपए के आस पास थी। परन्तु कंपनी जैसे ही सूचीबद्ध हुई इसके शेयर की कीमत ९७ रूपए हो गई थी। वर्तमान समय में कंपनी के शेयर ३,६२० रूपए पर कारोबार कर रहें हैं। इससे पता ही लगता है कि शेयर ने अपनी कीमत पर शानदार वृद्धि की है। इसने निवेशकों को एक साल में ८६६.७२ प्रतिशत रिटर्न प्रदान किया है।

GP Eco Solutions

GP Eco Solutions की स्थापना वर्ष २०१० में हुई थी। यह कंपनी सोलर पैनल, इन्वर्टर से सम्बंधित सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी इसी साल २४ जून २०२४ को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी उस समय इसके प्रत्येक शेयर की कीमत ९४ रूपए थी। कंपनी लिस्टिंग होने के दौरान इसके शेयर की कीमत ३७५ रूपए पर पहुंच गई। यानी की यह दर्शाता है कि कंपनी ने लिस्टिंग होने के दिन ३०० प्रतिशत का शानदार मुनाफा दिया। वर्तमान समय में इसका शेयर ३२५ रूपए पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल ऑर्डर मिलने के बाद इस सोलर एनर्जी कंपनी के शेयर में बढ़ोतरी, मिलेगा बड़ा रिटर्न

Alpex Solar

Alpex Solar, सोलर पैनल निर्माण करने वाली एक प्रसिद्ध कंपनी है। इसके अतिरिक्त यह सौर ऊर्जा से सम्बंधित कई प्रकार के कार्य करती है। अल्पेक्स सोलर शेयर बाजार में १५ फरवरी २०२४ को सूचीबद्ध हुई थी। उस समय इसके प्रति शेयर की कीमत ११५ रूपए तक थी परन्तु लिस्ट होते समय शेयर में बढ़ोतरी हुई और इसकी कीमत ३२९ रूपए पर पहुंच गई। जिन भी निवेशकों ने निवेश किया उन्हें १८० प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न प्राप्त हुआ। अभी के समय शेयर ३४२ रूपए पर पहुंचा हुआ है।

Leave a Comment