पहले किया मालामाल, अब कंगाल कर रहा ये Electric Mobility शेयर

By themoneymantra@admin
Published on
पहले किया मालामाल, अब कर रहा कंगाल कर रहा ये Electric Mobility शेयर
पहले किया मालामाल, अब कर रहा कंगाल कर रहा ये Electric Mobility शेयर

Electric Mobility Share: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर में कुछ ख़ास चढ़ाव नहीं दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से निवेशक काफी मायूस नजर आ रहें हैं। पहले इसके शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया था लेकिन अब इसके शेयर कंगाल बनते हुए नजर आ रहें हैं। जानकारी के लिए बता दें शेयर में भारी उछाल तब देखा गया था जब शेयर ७६ रूपए पर लिस्ट हुए थे इसके बाद यह १५७.४० रूपए पर पहुंच गए। जिससे निवेशकों को काफी तगड़ा मुनाफा प्राप्त हुआ था।

लेकिन अब वे सभी निवेशक पछता रहें हैं कि उन्होंने इसके शेयर में निवेश क्यों किया होगा। अभी के समय में यह शेयर 114 रूपए पर कारोबार कर रहा है। पांच दिनों के भीतर ही निवेशकों को ११ प्रतिशत का नुकसान हुआ है। जिस समय यह शेयर 157 रूपए पर था उस समय जिस निवेशक इस शेयर को खरीदा होगा उसे अब काफी बड़ा नुकसान हो गया होगा।

आज २ सितम्बर २०२४ को मार्केट ओपन होने के साथ की शेयर कीमत ११८.५० रूपए थी जो कुछ देर में बढ़कर ११९.९५ रूपए पर पहुंच गई लेकिन इसके बाद शेयर में काफी गिरावट दर्ज की गई। शाम को यह शेयर ११४.९५ रूपए पर क्लोज हुआ। इसमें आज क़रीबन -२९८ (२.५३%) की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट में अगले सप्ताह आ सकता है बड़ा उछाल, ये स्टॉक खरीदें

खरीदने के साथ टारगेट प्राइस भी बताया

जब से ओला इलेक्ट्रिक कंपनी बाजार में लिस्टिंग हुई है तब से इसके स्टॉक में शानदार तेजी देखी जा रही थी। लेकिन अभी के समय में इनमे काफी गिरावट आ गई है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी सिक्योरिटीज द्वारा कुछ समय पहले कवरेज करना स्टार्ट कर दिया था जिसमें उन्होंने बताया कि निवेशक ओला के शेयर खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कैपिटल मार्केट्स एवं HSBC सिक्योरिटीज ने ओला के शेयर पर 140 रूपए टारगेट प्राइस रखने के लिए कहा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयर उन सभी निवेशकों के लिए आकर्षित रहेंगे जो इलेक्ट्रिक क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- Reliance Industries दे रही है हर शेयर पर 1 फ्री शेयर, एक्सपर्ट्स बोले खरीद लो, चेक करें टारगेट प्राइस

विदेशी निवेशकों की कितनी है हिस्सेदारी?

आपको बता दें विदेशी संस्थागत इन्वेस्टर कंपनी के स्टॉक होल्डिंग पैटर्न में शामिल नहीं है। जितने भी घरेलू संस्थागत निवेशक हैं उनकी कंपनी में इक्विटी लगभग १.१५ प्रतिशत है। शेयर की अन्य होल्डिंग १४.४७ प्रतिशत पब्लिक एवं अन्य के पास उपलब्ध हैं। कंपनी में परमोटर्स के पास लगभग ८४.३८ प्रतिशत शेयर होल्डिंग है।

५२ सप्ताह में Ola Electric Mobility Limited के शेयर का हाई रेट १५७.४० रूपए तथा सबसे लो रेट ७६ रूपए रहा है। वर्तमान समय में इसका मार्केट कैप करीबन ५०. ६५KCr पर पहुंचा हुआ है।

Leave a Comment