Share Market Update: Paytm ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, IREDA के शेयरों ने लगाया गोता

By themoneymantra@admin
Published on
Share Market Update: Paytm ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, IREDA के शेयरों ने लगाया गोता
Share Market Update: Paytm ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, IREDA के शेयरों ने लगाया गोता

Share Market Update: आज के दिन शेयर बाजार में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार के दिन यानी की 30 अगस्त 2024 को दो कंपनी के शेयर में काफी उतार चढ़ाव देखा गया है। जहां फिनटेक पीटीएम कंपनी के शेयर में वृद्धि हुई वहीं इरेडा के शेयर में काफी गिरावट हुई जिस कारण यह लाल निशान पर क्लोज हुआ जिससे निवेशक काफी निराश हुए और उन्हें काफी नुकसान हुआ। लेकिन फिनटेक पीटीएम के शेयर ने अपने निवेशकों तगड़ा मुनाफा प्रदान किया।

आज के दिन इरेडा के शेयर का प्राइस 240 रूपए पर क्लोज हुआ है तथा इसमें -14.57 (५.७९%) की गिरावट दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त पीटीएम के शेयर में १२ प्रतिशत की बढ़ोतरी होकर इसके शेयर की कीमत ६२४ रूपए से अधिक हो गई है।

यह भी पढ़ें- RailTel सहित इन 4 कंपनियों को मिला नवरत्न का दर्जा, सोमवार को दिख सकता शेयरों में असर

IREDA के शेयरों का कुछ इस प्रकार हाल

आपको बता दें गुरुवार को Indian Renewable Energy Dev Agency Ltd (IREDA) ने जानकारी साझा करते हुए कहा था कि कंपनी के बोर्ड ने 4500 करोड़ रूपए जुटाने के लिए अनुमति प्रदान कर दी है यह राशि कंपनी के विस्तार के लिए इस्तेमाल की जाएगी। इसके अतिरिक्त कंपनी ने हिस्सेदारी की जानकारी भी बाद में शेयर करने के लिए कहा था और वह किस तरीके से पैसे जुटाएगी इसकी जानकारी भी दी थी।

यह सूचना जानकार सभी उम्मीद लगा रहें थे कि कंपनी के शेयर में अब भारी उछाल आ सकती है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और कंपनी के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई। आज के दिन कंपनी के शेयर में 5.70 प्रतिशत की गिरावट आई है जिस कारण इसके शेयर की कीमत 240 रूपए पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट में अगले सप्ताह आ सकता है बड़ा उछाल, ये स्टॉक खरीदें

पीटीएम के शेयर में आया उछाल

जानकारी के लिए आपको बता दें पिछले दो सीजन से फिनटेक के स्टॉक में काफी अच्छी वृद्धि हुई है। आज के दिन स्टॉक मार्केट ओपन होने के साथ इसके शेयर की कीमत 558 रूपए थी जो बढ़कर 624.90 रूपए हो गई है। अर्थात यह दर्शाता है की इसमें +७०. ४० (१२.७०%) को बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान समय में इसका मार्केट कैप ३९. ५७KCr रूपए तक बढ़ गया है।

एक महत्वपूर्ण जानकारी बता दें पीटीएम ब्रांड के मालिक को फिनटेक फर्म वन९७ कम्युनिकेशंस को पीटीएम सर्विसेज में डाउनस्ट्रीम इन्वेस्ट के लिए सरकार द्वारा परमिशन मिल गई है। इस वजह से ही शेयर की कीमत में इजाफा हुआ है। जिस प्रकार कंपनी के शेयर में बढ़ोतरी होती है उसी प्रकार गिरावट भी आती है। 52 सप्ताह में इसके शेयर का हाई प्राइस ९९८. ३० रूपए तथा लो प्राइस 310 रूपए रहा है।

Leave a Comment