Spicejet Share Price: शेयर बाजार में प्रत्येक दिन कंपनियों के शेयर बाजार घटते और बढ़ते रहते हैं। आज के दिन शेयर मार्किट खुलते ही बैंकिंग एवं फाइनेंस के शेयरों में तेजी देखी गई है तो कई कंपनियों के शेयर में काफी गिरावट दर्ज की गई है। आज के दिन Spicejet के Share Price घटे हैं। इसके शेयर प्राइस में 6 प्रतिशत की गिरावट हुई है। निवेशक इस गिरावट को देखकर चिंतित दिखाई दे रहें हैं। शेयर में आई गिरावट के पीछे एक बड़ा कारण बताया जा रहा है। आइए जानते हैं इस कारण के बारे में……….
यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल ऑर्डर मिलने के बाद इस सोलर एनर्जी कंपनी के शेयर में बढ़ोतरी, मिलेगा बड़ा रिटर्न
स्पाइसजेट में 6% की आई गिरावट
आज के दिन कंपनी के शेयर में गिरावट आई है। लगभग 5.54 प्रतिशत की गिरावट आई है। सुबह के समय में शेयर मार्केट खुलने के बाद 62.40 रूपए शेयर की कीमत घटकर 61.99 रूपए पर पहुंच गई। आपको बता दें जब से विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय की ओर से एयरलाइन पर निगरानी बढ़ाने के बाद Spicejet के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। डीजीसीए ने बजट एयरलाइन को एक ऑडिट के पश्चात कड़ी जांच करने के लिए रखा है। इसके कुछ गड़बड़ियां देखी गई है।
स्पेशल ऑडिट में हुई थी गड़बड़ी
विमानन नियामक ने 7 एवं 8 अगस्त को एयरलाइन की इंजीनियरिंग फैसेलिटीज का एक खास ऑडिट किया है, यह ऑडिट 7 तथा 8 अगस्त को किया गया था। इस ऑडिट में एयरलाइन में कई खामियां निकाली गई है।
DGCA ने पिछले ऑडिट में पाई गई गड़बड़ियों के कारण तत्काल प्रभाव से स्पाइसजेट की निगरानी को बढ़ा दिया है। नियामक ने कहा है कि स्पॉट चेक रात की निगरानी में बढ़ोतरी करना जरुरी है। इसके अतिरिक्त DGCA ने बताया कि Spicejet की ओर से कई फ्लाइट रद्द की गई हैं।
यह भी पढ़ें- Tata Group का स्टॉक लगातार जा रहा ऊपर, निवेशक हुए करोड़पति, आपके पास हैं शेयर?
एक साल में दिया इतना रिटर्न
अगर आप इस शेयर में निवेश करने की सोच रहें हैं तो आपको बता दें, इस स्टॉक ने एक वर्ष में अपने निवेशकों को करीबन 97% का जबरदस्त रिटर्न प्रदान किया है। बीते पांच दिनों के भीतर स्टॉक में 7% की वृद्धि हुई है। आज शुक्रवार, 30 अगस्त 2024, 3:48 pm पर शेयर प्राइस 62.56 रूपए दर्ज की गई है। आज इसमें -3.67 (5.54%) की गिरावट आई है। अभी इसका मार्केट कैप 4.96KCr है। 52 वीक में कम्पनी के शेयर की हाई कीमत 73.60 रूपए तथा सबसे लो कीमत 30.92 रूपए दर्ज की गई है।