इंटरनेशनल ऑर्डर मिलने के बाद इस सोलर एनर्जी कंपनी के शेयर में बढ़ोतरी, मिलेगा बड़ा रिटर्न

By themoneymantra@admin
Published on

Solar Energy Stock: जोडिएक एनर्जी लिमिटेड कंपनी के स्टॉक आजकल शेयर बाजार में धमाल मचा रहें हैं। अर्थात इसके शेयर में तेजी देखी जा रही है। यह सोलर एनर्जी क्षेत्र में काम करने वाली एक कंपनी है। स्टॉक में आई तेजी के पीछे का कारण कंपनी को मिल रहें ऑर्डर हैं। जी हाँ कंपनी को हाल ही में अफ्रीकी रीजन से अपना पहला ऑर्डर प्राप्त हुआ है अर्थात अब कंपनी को इंटरनेशनल ऑर्डर हासिल हो रहें हैं। यह ऑर्डर 9.08 करोड़ रूपए का है जिसे वर्ष 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

आज शुक्रवार के दिन शेयर बाजार खुलने के साथ कंपनी के शेयर कीमत 625.60 रूपए थी लेकिन कुछ ही देर बार इसमें बढ़ोतरी होना शुरू हो गई और 12:04 pm पर इसके शेयर की कीमत 645 रूपए हो गई। अर्थात इसमें +19.40 (3.10%) की वृद्धि हुई है। वर्तमान समय में कंपनी का मार्केट कैप 972.19Cr रूपए हो गया है। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयर का अधिकतम मूल्य 816.50 रूपए तथा निम्नतम मूल्य 123.05 रूपए रहा है।

यह भी पढ़ें- ₹56 का शेयर पहुंचा ₹1700 के पार, 1 लाख से बना दिए 35 लाख, अभी भी खरीदने का है मौका

कंपनी के तिमाही नतीजे

कंपनी अपने सम्पूर्ण कारोबार से सम्बंधित हर साल तिमाही नतीजों की घोषणा करती है जिसमे कंपनी कारोबार के मुनाफे की जानकारी भी शेयर करती है। आपको बता दें वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही की रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें कंपनी ने बताया है कि उसका रेवेन्यू 79.34 करोड़ रूपए हो गया है। इसका परिचालन लाभ 4.19 करोड़ रूपए हुआ है।

इसके साथ ही कंपनी का शुद्ध लाभ 2.23 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है। इस वर्ष कंपनी ने 220 करोड़ की आय प्राप्त कर ली है। इस समय कंपनी का परिचालन लाभ 138 करोड़ रूपए पर पहुंच गया और 11 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ। इस प्रकार आप देख सकते हैं कंपनी ने अपने कारोबार में कितना विस्तार किया है।

यह भी पढ़ें- झमाझम हुई इस कंपनी पर पैसों की बरसात, शेयर पर टूट पड़े निवेशक

कंपनी की हिस्सेदारी

कंपनी की हिस्सेदारी की बात की जाए तो, जिस नागरिक के पास कंपनी के अधिक शेयर होते हैं कंपनी की उतनी हिस्सेदारी उसके पास होती है। आपको बात दें 70.63 फीसदी की इक्विटी प्रमोटर के पास एवं 26.78 फीसदी की इक्विटी सार्वजानिक इन्वेस्टरों के पास मौजूद है। इसके अतिरिक्त 2.02 फीसदी शेयर एफआईआई (विदेशी संस्थागत इन्वेस्टर) एवं 0.58 फीसदी शेयर डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) के पास मौजूद हैं।

इस स्टॉक में अभी पहली बार विदेशी संस्थागत इन्वेस्टर और घरेलू संस्थागत इन्वेस्टरों की इक्विटी है। उम्मीद जताई जा रही है विदेशी संस्थागत इन्वेस्टर अधिक स्टॉक में निवेश करके हिस्सेदारी अधिक प्राप्त कर सकते हैं। अगली तिमाही में और भी बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेंगे।

Leave a Comment