Tata Group: टाटा ग्रुप में काम कर रही कई कंपनियों के शेयर ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। जी हाँ इन्ही कंपनियों में से ट्रेंट लिमिटेड कंपनी का नाम भी आता है। ट्रेंट ने पिछले एक साल में अपने इन्वेस्टरों को शानदार रिटर्न प्रदान किया है। आपको बता दें एक वर्ष में इस कम्पनी के स्टॉक में 250 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को बेहतरीन मुनाफा दिया है।
आज शुक्रवार, 30 अगस्त को ट्रेंट शेयर की कीमत 11:00 pm पर 7,75.70 रूपए पर है। इससे पहले मार्केट खुलने के साथ शेयर की कीमत 7,210 रूपए के आस पास थी अर्थात इसमें गिरावट आई है। यह गिरावट आज के दिन अभी तक 0.12 प्रतिशत दर्ज की गई है। ट्रेंट के स्टॉक में पिछले पांच साल में 1400 फीसदी तथा दस साल में 6200 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। यदि अगर आपने 10 साल पहले कंपनी के स्टॉक पर एक या दो लाख रूपए निवेश किए होते तो आज आपने करोड़पति रहना था। अभी भी आपके पास समय है आप इस स्टॉक को खरीद कर भविष्य में तगड़ा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- नुकसान कराएगा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- बेच दो निवेशक सहमे
कंपनी के बारे में
ट्रेंट लिमिटेड कंपनी टाटा समूह का एक हिस्सा है। इसकी स्थापना वर्ष 1998 में की गई थी। यह कम्पनी भारत में कई खुदरा श्रृंखलाओं का स्वामित्व एवं प्रबंधन करने का कार्य करती है। कंपनी द्वारा परिधान, सामान, खिलौने, जूते, खेल, किराना, खाद्य एवं गैर खाद्य उत्पादों की खुदरा विक्रय करती है। जानकारी के लिए बता दें लैंडमार्क, वेस्टसाइड, जूडियो एवं उत्सा जैसे फैशन एवं लाइफस्टाइल रिटेल फॉर्मेट की ओनर ट्रेंट लिमिटेड कंपनी है।
इन वित्त वर्ष के दौरान हुई वृद्धि
वर्ष 2022 में ट्रेंट का राजस्व 379.60 करोड़ रूपए था जो अब बढ़कर 4038 करोड़ रूपए हो गया है। अर्थात कंपनी ने अपने राजस्व में इतनी बढ़ोतरी की है। इसी वर्ष कंपनी को 342.20 करोड़ रूपए का मुनाफा हुआ जबकि 84 करोड़ रूपए का नुकसान भी दर्ज किया गया था।
एक वर्ष में ट्रेंट कंपनी के शेयर का सबसे हाई प्राइस 7,325 रूपए तथा लो प्राइस 1,945 रूपए रहा है। अभी के समय में इसका मार्केट कैप 2.55LCr रूपए है।
यह भी पढ़ें- रॉकेट बना ये शेयर, एक्सपर्ट बोले – खरीदो, सरकार के पास भी हैं 1613 करोड़ शेयर
कारोबार में हो रहा है तेजी से विस्तार
शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन के साथ बढ़ रही यह कंपनी अपने कारोबार में भी बढ़ोतरी कर रही है। आपको बता दें इसके वेस्टसाइड स्टोर की संख्या 228 पर आ गई है। वित्त वर्ष की पहली तिमाही की जो रिपोर्ट जारी की गई थी उसमें जूडियो के स्टोर की संख्या 559 एवं स्टार के स्टोर की संख्या ७२ अंक पर पहुँच गई है। यह दर्शाता है कि यह कंपनी के विस्तार के संकेत हैं।