Share Market: आज के दिन गुरुवार को यानी की 29 अगस्त 2024 को शेयर बाजार में भारत की टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea Ltd चर्चा में आ रही है। क्योंकि कम्पनी के स्टॉक ग्रो करते हुए नजर आ रहें हैं। शेयर वृद्धि करके 16.55 रूपए पर पहुंच गए थे। लेकिन उतार चढ़ाव का माहौल तो बना ही हुआ है।
शेयर बाजार खुलने के साथ कंपनी के शेयर की कीमत 16.40 रूपए थी। कुछ देर बाद शेयर में थोड़ी गिरावट आई लेकिन फिर शेयर के दाम बढ़ गए थे। फिर थोड़ी देर में शेयर में काफी गिरावट आई और 12:29 pm के आस पास शेयर 16.11 रूपए पर पहुंच गए उस समय इसमें +0.14 (0.88%) की वृद्धि हुई। लेकिन ब्रोकरेज सिटी का कहना है कि निवेशक अभी VI के स्टॉक को बाय कर सकते हैं उन्होंने इसके टारगेट प्राइस को 22 रूपए रखने के लिए कहा है।
आज की बढ़ोतरी से पहले शेयर काफी सहमे हुए थे। आपको बता दें हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम ऑपरेटर की AGR क्यूरेटिव याचिका पर सुनवाई के लिए अनुमति प्रदान की है। इस कारण ही कंपनी के शेयर में वृद्धि हो रही है।
यह भी पढ़ें- 90% गिर गया इस कंपनी का शेयर, लोग हुए कंगाल, कहीं आपने भी तो नहीं लिया था?
क्या शेयर में आ सकती है तेजी?
सूत्रों की जानकारी से पता चला है कि कंपनी ने 700 करोड़ रूपए तक का भुगतान किया है। कंपनी ने बताया कि उसने अप्रैल एवं जून समय के लिए लाइसेसं फीस एवं स्पेक्ट्रम भुगतान के साथ अन्य सभी का भुगतान किया है। कंपनी का कर्ज चुकने के पश्चात इसके शेयर में तेजी आ सकती है। कंपनी पहले बैंकों से विचार कर रही थी ताकि वे कर्ज के लिए लोन प्राप्त सके।
अभी के समय में कंपनी का मार्केट कैप 1.12LCr रूपए है। 52 सप्ताह में वीआई के स्टॉक का हाई रेट 19.18 रूपए तथा स्टॉक का सबसे लो रेट 8.85 रूपए रहा है। अभी इसमें वृद्धि हो रही है और एक्सपर्ट का मानना है भविष्य में वृद्धि और बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें- नुकसान कराएगा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- बेच दो निवेशक सहमे
क्या है स्टॉक का हाल
वोडाफ़ोन आइडिया कंपनी के स्टॉक वर्ष 2015 बहुत ही कम दाम पर दिखाई दे रहें हैं थे उस समय इसके एक स्टॉक की कीमत 118 रूपए थी क्योंकि कंपनी के ऊपर कर्ज का भार था। इस दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को निराश किया है। निवेशकों को लगभग 86 प्रतिशत का बहुत ही बड़ा नुकसान हुआ था। आपको बता दें सरकार की वोडाफ़ोन आइडिया में 23.15 प्रतिशत की इक्विटी है। इस साल की बात करें तो अभी तक 6 प्रतिशत से अधिक कंपनी के शेयर गिरते हुए दर्ज किए गए हैं।