1 शेयर 4 बोनस देने का ऐलान, शेयर खरीदने टूटे निवेशक

By Apoorva Sharma
Published on
1 पर शेयर 4 बोनस देने का ऐलान, शेयर खरीदने टूटे निवेशक
1 पर शेयर 4 बोनस देने का ऐलान, शेयर खरीदने टूटे निवेशक

Bonus Share: कल के दिन यानी की मंगलवार, 27 अगस्त 2024 को शेयर बाजार में कई कंपनी के शेयर बेहतर प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहें हैं। इसी में ऐसे एक एसएमई कंपनी समीरा एग्रो एंड इंफ्रा लिमिटेड का नाम आ रहा है। आजकल इसके शेयर मार्केट में चर्चा पर बने हुए हैं। शेयर अपनी कीमत से बढ़कर 131.55 रूपए पर पहुंच गए हैं इसमें 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इसी सोमवार को इसके शेयर 109.65 रूपए के मूल्य पर क्लोज हुए थे और आज इतने बढ़ गए हैं। शेयर में तेजी का कारण कंपनी से बोनस शेयर की घोषणा बताई है। एक शेयर खरीदने पर निवेशकों को चार शेयर और जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- भारतीय शेयर मार्केट के ये 5 शेयर मचाएंगे तबाही, इनमें करें निवेश

शेयर में आ रही है तेजी

समीरा एग्रो के स्टॉक में आजकल रोजाना शानदार वृद्धि देखी जा रही है। 26 अगस्त 2024 को इसके शेयर का प्राइस 109.85 रूपए था अर्थात इसमें उस दिन 13.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यदि आज की बात करें तो इसके शेयर की कीमत 20 प्रतिशत तक का इजाफा हो गया है। जिस दिन से बोनस इश्यू की अनाउसमेंट किया गया है शेयर के प्राइस में दो दिन के भीतर ही 35% की वृद्धि हुई है। वर्ष 2024 में जनवरी के महीने में कंपनी के शेयर को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया गया था। इस वजह से कंपनी के शेयर में उछाल देखा जा रहा है निवेशक इस उछाल को देखकर आकर्षित हो रहें हैं और इन स्टॉक को बाय कर रहें हैं।

क्या है बुक क्लोजर की तारीख

जानकारी के लिए बता दें 18 सितम्बर से 25 सितम्बर 2024 तक Sameera Agro and Infra’s के संचालक मंडल द्वारा बुक क्लोजर की डेट बुकिंग कर रखी है। इस डेट के तहत शेयर होल्डर्स की लिस्ट कंपनी द्वारा बनाई जाती है तथा डिपॉजिटरी की डिटेल्स को सेंड करती है ताकि जांच की जा सके। निवेशक 17 सितम्बर तक स्टॉक को बाय कर सकते हैं यदि वे कॉर्पोरेट एक्शन के लिए योग्य होना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- फ्री में 1 शेयर दे रही यह कंपनी, रॉकेट की तरह की भाग रहा शेयर

बोनस शेयर किसे कहते हैं?

कोई कंपनी जब अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को अतिरिक्त शेयर प्रदान करती है तो इसे बोनस शेयर कहते हैं। आपको बता दें कंपनी की संचित आय से ये शेयर आते हैं। यह शेयर शेयरधारकों को मुफ्त में दिए जाते हैं। अर्थात यह शेयर बिना किसी अतिरिक्त लागत के मिल जाते हैं। कम्पनी अपने सेव किए गए रिजर्व का इस्तेमाल, ईपीएस में बढ़ोतरी करने एवं प्रदत्त पूंजी को बढ़ावा करने के लिए बोनस शेयर को जारी करती है।

Leave a Comment