झमाझम हुई इस कंपनी पर पैसों की बरसात, शेयर पर टूट पड़े निवेशक

By themoneymantra@admin
Published on

बीते कुछ दिनों से सर्वोटेक पावर सिस्टम लिमिटेड के शेयर तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहें हैं। आपको बता दें 27 अगस्त 2024 आज मंगलवार के दिन कंपनी के शेयर में काफी इजाफा दर्ज किया गया है। मार्केट ओपन के समय शेयर की कीमत 136.70 रूपए के आस पास थी लेकिन कुछ ही देर में इसके शेयर की कीमत बढ़कर 147.65 रूपए हो गई। शेयर में +13.42 (10.00%) की बेहतरीन बढ़ोतरी हुई है। एक साल में शेयर का हाई प्राइस 147.65 रूपए तथा लो प्राइस 69.50 रूपए रहा है। वर्तमान समय में कंपनी कर मार्केट कप 329KCr है। सर्वोटेक पावर सिस्टम लिमिटेड एक सोलर सोल्यूशंस और ईवी चार्जर्स की लीडिंग कंपनी है।

यह भी पढ़ें- एक्सपर्ट हुए गलत साबित, लगातार बढ़ रहे Suzlon Energy के शेयर ₹100 तक जाएगा

अच्छी खबर क्या है?

आपको बता दें रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने एवं कारोबार को बढ़ावा देने के लिए Servotech Power Systems Ltd द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम के जरिए भारत में 62 डिस्कॉम के साथ नामांकन किया है।

सारिका भाटिया जो कि सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के अधिकारी हैं उन्होंने डिस्कॉम के साथ हुई इक्विटी से ख़ुशी जाहिर की है। जानकारी के लिए बता दें Pm Surya Ghar Muft Bijali Yojana को 1.28 करोड़ से ज्यादा आवेदन एवं 14 लाख पंजीकरणों का सपोर्ट प्राप्त हुआ है।

यदि नागरिक कंपनी से सोलर सोल्यूशन खरीदना चाहते हैं तो उनको इसके साथ वित्तीय सहायता भी प्राप्त होगी। अर्थात उनको सोलर सोल्यूशन बाय करते समय सरकारी सब्सिडी का लाभ भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- इस शेयर ने दिया 1 साल में 6000% से अधिक रिटर्न, खरीदने की ज़िद में निवेशक

कंपनी ने जारी किए तिमाही नतीजे

कंपनी ने हाल ही में जून महीने के तिमाही नतीजों के बारे में बताया है कि उसके राजस्व में 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पहले यह 79.57 करोड़ रूपए था और अब बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 112 करोड़ रूपए हो गई है। इसके साथ ही एबिटा 7.13 करोड़ रूपए से बढ़कर 8.54 करोड़ रूपए पर आ गया है अर्थात इसमें 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

जारी रिपोर्ट में कंपनी के शुद्ध लाभ में भी इजाफा देखा गया है जो कि 4.49 रूपए करोड़ हो गया है। सर्वोटेक पावर सिस्टम लिमिटेड में शेयरहोल्डिंग को देख सकते हैं इसमें करीबन 59.70 प्रतिशत की इक्विटी प्रमोटर के पास उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त कंपनी की 40.30 प्रतिशत की इक्विटी जनता शेयर धारिता दर्ज की गई थी। यदि आप इसमें निवेश करने की सोच रहें हैं तो आपके लिए यह स्टॉक एक बढ़िया ऑप्शन है जिससे आप भविष्य में तगड़ा मुनाफा हासिल कर पाएं। लेकिन पहले आप शेयर मार्केट सलाहकार से सलाह अवश्य लें।

Leave a Comment