ये 5 स्टॉक चमकाएंगे किस्मत, कमाई का है तगड़ा मौका

By themoneymantra@admin
Published on
ये 5 स्टॉक चमकाएंगे किस्मत, कमाई का है तगड़ा मौका
ये 5 स्टॉक चमकाएंगे किस्मत, कमाई का है तगड़ा मौका

साल में कुछ ऐसे फेस्टिवल आते हैं जब लोग खूब शॉपिंग करते हैं और इससे सीधे कंपनियों का बड़ा फायदा होता है। इस दौरान शेयर बाजार में कंपनियों के शेयर के दाम तेजी से बढ़ने लगते हैं और इसका लाभ शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को प्राप्त होता है और नए निवेशक शेयर खरीदते हैं। कुछ दिन पहले जो फेस्टिवल गए हैं उनमें भी कई कंपनियों ने खूब मुनाफा प्राप्त किया है। हम आपको ऐसे पांच स्टॉक की जानकारी बताने जा रहें हैं जिनमे निवेश करके आप लखपति बन सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़ें- HSBC ने किया अलर्ट ये 10 बड़े खतरे शेयर बाजार को देंगे झटका

ये 5 स्टॉक देंगे तगड़ा रिटर्न

शेयर बाजार में साई सिल्क कलामंदिर लिमिटेड, अरविन्द फैशन्स एवं इसके अतिरिक्त तीन ऐसे स्टॉक हैं जो बाजार में उछाल करते हुए देखें जा रहें हैं हम इनकी जानकारी नीचे बताने जा रहें हैं।

साई सिल्क कलामंदिर लिमिटेड

साई सिल्क कलामंदिर लिमिटेड एक खुदरा कपड़ा व्यवसाय समूह है जिसकी स्थापना वर्ष 2005 में श्री चालावाड़ी नागा कनक दुर्गा प्रसाद तथा श्रीमती चालावाड़ी झांसी रानी द्वारा की गई थी। अभी के समय में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2630 करोड़ रूपए है। एक्सपर्ट्स द्वारा इस स्टॉक को खरीदने की राय दी है। अगर आप इस स्टॉक में निवेश करते हैं तो आपको स्टॉक 60.3 प्रतिशत तक का रिटर्न प्रदान दे सकते हैं।

अरविन्द फैशन्स

इन पांच बेहतरीन स्टॉक में Arvind Fashions Limited कंपनी का नाम भी आता है। आप यदि किसी ऐसे स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं जिससे आपको तगड़ा लाभ प्राप्त हो तो आप इस कंपनी के शेयर में निवेश कर सकते हैं। यह एक प्रकार का मिडकैप शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 6,783 करोड़ रूपए तक बढ़ गया है। शेयर की तेजी देखते हुए विशेषज्ञों ने इन्वेस्टरों को कहा है कि यह स्टॉक आपको 29.3 प्रतिशत का लाभ दे सकते हैं इसलिए आप इसे स्टॉक को खरीद सकते हैं।

Dreamfolks Services Limited

ड्रीमफोल्क्स सर्विसेसज का वर्तमान समय में बाजार पूंजीकरण 2,431 करोड़ रूपए है। इस शेयर को बाय करने के लिए विशेषज्ञों ने इसे बाय करने की सलाह दी है और निवेशकों को कहा है कि आप इस स्टॉक से 46.3 प्रतिशत का बेहतरीन रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। Dreamfolks Services Limited एक भारतीय हवाई अड्डा सेवा एग्रीगेटर कंपनी है जिसकी स्थापना वर्ष 2013 में हुई थी।

यह भी पढ़ें- IPO Alert: 40 साल पुरानी कंपनी का शेयर बाजार में आगाज़, ग्रे मार्केट में उत्साह

Zomato Limited

जोमैटो लिमिटेड एक भारतीय बहराष्ट्रीय कंपनी है जिसकी स्थापना वर्ष 2008 में की गई थी। यह कंपनी अलग अलग क्षेत्र में खाना डिलीवर करने का कार्य करती है। इसका मार्केट कैप अभी के समय में 2,27,792 करोड़ रूपए के आस पास है। एक्सपर्ट्स ने शेयर में 35.7 प्रतिशत तक के मुनाफे के साथ इन्वेस्टरों को इसके शेयर खरीदने की सलाह दी है।

यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड

वर्तमान समय में इसका बाजार आकार 105,597 करोड़ रूपए पहुंच गया है। एक्सपर्ट ने निवेशकों को इस स्टॉक में निवेश करने की राय दी है जिसमें निवेशकों को 12.3 प्रतिशत रिटर्न मिल सजता है। यह डियाजियो की सहायक एक भारतीय अल्कोहलिक पेय कम्पनी है।

Leave a Comment