Reliance Group: रिलायंस ग्रुप में एक ही नहीं बल्कि कई सारी कंपनियां काम करती हैं यह भारत का एक प्रसिद्ध और बहुत बड़ा नाम है। पिछले साल ही रिलायंस ग्रुप द्वारा लोटस चॉकलेट कंपनी का अधिग्रहण किया गया था। इसके पश्चात इस कंपनी के स्टॉक में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है पिछले एक महीने के भीतर कम्पनी में 165.22 प्रतिशत तक शानदार वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें- मात्र ₹13 का शेयर आज ₹840 पर पहुंचा, आई 6000% की तूफानी तेजी, करोड़पति बन गए लोग
Lotus Chocolate Company Ltd
लोटस चॉकलेट कम्पनी लिमिटेड भारत की एक प्रसिद्ध कम्पनी है जिसकी स्थापना वर्ष 1988 में हुई थी। इस कंपनी द्वारा चॉकलेट का निर्माण किया जाता है। ये कई प्रकार की अलग अलग फ्लेवर की चॉकलेट्स का निर्माण करती है। देश भर में यह अपने बेहतरीन स्वाद के लिए जानी जाती है और लोगों द्वारा यह खूब पसंद की जाती है।
जिन भी निवेशकों ने अभी तक Lotus Chocolate Company के स्टॉक खरीदें हैं वे सब मालामाल हो गए हैं क्योंकि कंपनी ने दिया ही इतना अच्छा रिटर्न है। कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 2,380.73 करोड़ रूपए तक बढ़ गया है। वर्तमान समय में इसके शेयर की कीमत 1,854 रूपए है। पिछले एक साल के दौरान कम्पनी के शेयर की सबसे ज्यादा कीमत 1,854 रूपए तथा सबसे कम कीमत 213 रूपए रही है। कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले पांच साल के दौरान बहुत लाभ प्रदान किया है। आइए जानते हैं।
पांच साल में – 11634.18 प्रतिशत रिटर्न
एक साल में – 481.65 प्रतिशत रिटर्न
छह महीने में – 431.61 प्रतिशत रिटर्न
तीन महीने में – 372.06 प्रतिशत रिटर्न
एक महीने में – 165.22 प्रतिशत रिटर्न
पिछले पांच दिन में – 21.65 प्रतिशत रिटर्न
कंपनी में लगा पर सर्किट
इस स्टॉक में लगातार कुछ दिनों से अपर सर्किट लगते हुए दिखाई दे रहा है। पिछले पांच दिनों के शेयर में 21.65 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी हुई है। स्टॉक की कीमत 8 अगस्त को 1525.40 रूपए थी जो बढ़कर 1854 रूपए पर आ गई है। यह कीमत बहुत हफ्ते की सबसे हाई कीमत है।
यह भी पढ़ें- ये एनर्जी स्टॉक 28 रुपये से 208 रुपये आया, लगातार से रहा बम्पर रिटर्न
शेयर में आएगी जबदरस्त तेजी
शेयर बाजार में कंपनी शानदार वृद्धि के साथ बढ़ती ही जा रही है। स्टॉक में इस तेजी का कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा मई 2023 में इस कम्पनी का अधिग्रहण है। रिलायंस का कारोबार काफी मजबूत और इसका नेटवर्क भी अच्छा है। रिलायंस चॉकलेट के एक शेयर का प्राइस 454 रूपए था जो पिछले दो माह में बढ़कर 1854 रूपए पर पहुंच गया है।
रिलायंस एफएमसीजी क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाना चाहती है इसलिए उसने लोटस चॉकलेट को ख़रीदा है। इससे दोनों को मुनाफा होगा। साथ ही कम्पनी के कारोबार में विस्तार होगा।