Jhunjhunwala Portfolio: वर्तमान समय में शेयर बाजार में कई बड़ी बड़ी भारतीय कंपनियों के शेयर बढ़ोतरी करने पर लगे हुए हैं। ये शेयर कुछ अलग ही तेजी से मार्केट में ट्रेड करते जा रहें हैं। आपको बता दें अभी के समय में स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के चार स्टॉक तेजी से बढ़ते ही जा रहें हैं। इन स्टोक्स ने अपने निवेशकों को एक वर्ष के भीतर बेहतरीन रिटर्न प्रदान किया है। कई निवेशक इन सभी शेयरों में निवेश करके करोड़पति बन गए हैं।
यह भी पढ़ें- Reliance Group की इस कंपनी का शेयर दे रहा ताबड़तोड़ रिटर्न, 3 महीने में 372% उछला शेयर
पोर्टफोलियो के प्रसिद्ध स्टॉक कौन से हैं?
राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल जियोजित, राघव, जुबिलेंट फर्मोवा तथा एनसीसी स्टॉक ये चार स्टॉक बहुत ही बेहतरीन वृद्धि कर रहें हैं इन्होंने एक साल के भीतर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। यह सभी मल्टीबैगर स्टॉक हैं जिन्होंने इन्वेस्टरों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसी वृद्धि देखकर अन्य निवेशक भी इन शेयर की ओर आकर्षित हो रहें हैं।
पिछले एक वर्ष में जियोजित फाइनेसेंशियल सर्विसेज में 112 प्रतिशत की शानदार वृद्धि देखी गई है। इसके अतिरिक्त राघव प्रोडक्टिविटी एन्हान्सर लिमिटेड, जुबिलेंट फर्मोवा तथा एनसीसी के स्टॉक में काफी बेहतर इजाफा दर्ज किया गया है। इस शानदार वृद्धि से निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और निवेशक स्टॉक को भारी मात्रा में खरीदना चाहते हैं।
राकेश झुनझुनवाला कौन थे?
राकेश झुनझुनवाला भारत के एक बेहतरीन निवेशक और शेयर बिजनेसमैन थे। इन्हें इंडियन स्टॉक मार्केट का बिगबुल एवं भारत का वारेन बफेट भी कहा जाता था। इनका जन्म 5 जुलाई 1960 में हुआ था तथा 14 अगस्त 2022 को इनका देहांत हुआ। इनकी कम्पनी का नाम रेअर इंटरप्राइजेज है जिसका काम अब इनकी पत्नी संभालती है।
यह भी पढ़ें- Multibagger Defence Stock: मात्र 4 साल में एक लाख से बन गए 1100000
इन स्टॉक ने शानदार प्रदर्शन किया
भारत के शेयर मार्केट में राकेश झुनझुनवाला को बिग बुल कहा जाता था क्योंकि उनके स्टॉक अविश्वसनीय वृद्धि करते हुए दिखाई देते हैं। इनके पोर्टफोलियो में कई प्रसिद्ध स्टॉक रह चुके हैं जिनके स्टॉक में निवेश करके निवेशक करोड़पति बन गए हैं। ये स्टॉक एक साल के भीतर 50 प्रतिशत से अधिक रिटर्न प्रदान कर चुके हैं।
इन स्टॉक में टाइटन, टाटा मोटर्स, इंडियन होटल्स कंपनी, फेडरल बैंक, करूर वैश्य बैंक, केनरा बैंक, तथा जुबिलेंट इंग्रेविया जैसे स्टॉक बेहतरीन लाभ प्राप्त कर चुके हैं।