Share Bazar Today: निवेशकों की उम्मीदों पर फिरा पानी, सेंसेक्स में भारी गिरावट

By themoneymantra@admin
Published on
Share Bazar Today: निवेशकों की उम्मीदों पर फिरा पानी, सेंसेक्स में भारी गिरावट
Share Bazar Today: निवेशकों की उम्मीदों पर फिरा पानी, सेंसेक्स में भारी गिरावट

Share Bazar Today: शेयर बाजार में आज के दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट का दूसरा दिन है सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिरकर 79,000 नीचे पहुंच गया है। एचडीएफसी बैंक, एसबीआई तथा आईटीसी जैसे बड़े शहरों में बिकावली का दबाव दिखाई दे रहा है। इसके अतिरिक्त नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 208 अंकों की गिरावट के साथ 24,139 पर आ गया है।

आपको बता दें बीएसई सेंसेक्स 0.87 प्रतिशत के गिरावट के साथ 78,956.03 अंक पर बंद हुआ। इस गिरावट की वजह विदेशी पोर्टफोलियों इन्वेस्टरों की बिकवाली तथा बैंकिंग शेयरों में दाबाव होना बताया गया है। निवेशक इस वजह से काफी दुखी नजर आ रहें हैं।

यह भी पढ़ें- IPO Alert: 40 साल पुरानी कंपनी का शेयर बाजार में आगाज़, ग्रे मार्केट में उत्साह

इन शेयरों में आई गिरावट और उछाल

आपको बता दें टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड तथा जेएसडब्ल्यू स्टील के साथ साथ कई मुख्य कंपनियों के शेयर में नुकसान हुआ है। इसके अतिरिक्त टाइटन, एचसीएल टेक, नेस्ले, सन फार्मा, रिलायंस तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे स्टॉक बेहतर वृद्धि देखी जा रही है और इनके कारोबार में मुनाफा हुआ है।

गिरावट पर दी एक्सपर्ट ने अपनी सलाह

शेयर में गिरावट देखकर कई एक्सपर्ट्स द्वारा अपना सुझाव और राय बताई गई है। शोध प्रमुख संतोष मीणा ने बताया गया है कि, MSCI में कुछ कंपनियों को ऐड करना जरुरी है। निवेशक एचडीएफसी बैंक की ओर देख रहें हैं। इसमें निवेश दो चरणों में पूरा हो सकता है। लगभग 1.8 अरब डॉलर का निवेश होगा। निवेशकों में चरणबद्ध निवेश के लिए अनिश्चितता देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें- Sensex-Nifty: हिंडनबर्ग ने दिया झटका, डूबे निवेशकों के ₹2.26 लाख करोड़, अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स हुए बेदम

ऐसा रहा वैश्विक बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली है। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई तथा हांगकांग का हैंगसैंग सभी ग्रीन जोन में बढ़ोतरी करते हुए दिखाई दे रहें हैं। यूरोप में भी तेजी का सिलसिला जारी है। लेकिन भारतीय बाजार के हाल की बात करें तो विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से सेंसेक्स एवं निफ्टी दिनों में गिरावट आई है। अमेरिकी बाजार में उतार चढ़ाव जारी है।

बाजार का यह माहौल देखकर मास्टर केपिटल सर्विसेज के अरविन्द ने भी अपनी राय साझा की है उन्होंने कहा है कि HDFC Bank का भार MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में दो चरणों में होगा। परन्तु अधिक बढ़त की भी उम्मीद जताई गई है।

इसके अतिरिक्त 0.35 प्रतिशत वैश्विक तेल मानक ब्रेट क्रूड घटकत 82.01 डॉलर प्रति बैरल पर आ पहुंचा हैं। इसके अतिरिक्त बीएसई में भी गिरावट आई है। इसके सेंसक्स 56.99 अर्थात 0.1 प्रतिशत एनएसई निफ्टी 20.50 अंक अर्थात 0.18 पर नीचे आ पहुंचे हैं।

Leave a Comment