₹56 का शेयर पहुंचा ₹1700 के पार, 1 लाख से बना दिए 35 लाख, अभी भी खरीदने का है मौका

By themoneymantra@admin
Published on

शेयर बाजार में आजकल जेन टेक शेयर तेजी से बढ़ोतरी कर रहें हैं जिससे निवेशकों का उत्साह दोगुना होगा गया है। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि पांच साल पहले इस शेयर की कीमत केवल 56 रूपए थी लेकिन अभी के समय में इस शेयर की कीमत 1,700 रूपए से अधिक हो गई है। यह निवेशकों के लिए बेहतर स्टॉक साबित होता है। इसलिए वे इसे एक मल्टीबैगर स्टॉक कह रहें हैं। कंपनी ने अभी के समय में अपने निवेशकों को 3,380 फीसदी का शानदार रिटर्न प्रदान किया है। अगर अपने इन स्टॉक में निवेश किया होता तो आज आप भी लखपति बन सकते थे।

यह भी पढ़ें- नुकसान कराएगा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- बेच दो निवेशक सहमे

शेयर में आई तेजी का कारण

जेन टेक्नोलॉजीज कंपनी ने QIP को 21 अगस्त 2024 को जारी किया था। कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा है कि QIP को प्रति शेयर 1,601 रूपए इश्यू मूल्य पर 6.25 मिलियन हिस्सेदारी स्टॉक आवंटित किए हुए हैं। जेन द्वारा लॉन्च किए गए क्यूआईपी को 23 अगस्त 2024 को क्लोज किया गया। इसमें घरेलु इन्वेस्टरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय इन्वेस्टर भी शामिल थे। आज गुरुवार, 29 अगस्त 2024 को 3:30 pm पर कंपनी के शेयर की मौजूदा कीमत 1,734.15 रूपए है।

कंपनी के बारे में

वर्ष 1993 में स्थापित जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड स्वदेशी तरीके से प्रोडक्ट का उत्पादन करती है। यह कंपनी दुनिया भर में रक्षा एवं सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण से सम्बंधित कार्य करती है। आपको बता दें जेन टेक नए टेक्नोलॉजी के लड़ाकू प्रशिक्षण समाधानों को डिजाइन, विकसित एवं निर्मित करने का काम करती है। इसके अतिरिक्त यह ड्रोन भी बनाती है। ड्रोन का इस्तेमाल सीमाओं और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे आदि की सुरक्षा के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें- Indigo Block Deal: राकेश गंगवाल ने बेचे 2.3 करोड़ शेयर, 11,000 करोड़ रुपये की डील, स्टॉक में 3% की गिरावट

मार्केट एक्सपर्ट ने क्या कहा?

जेनेकेट में आई इस तेजी को देखकर शेयर मार्केट एक्सपर्ट सीए मनीष गर्ग ने इस स्टॉक को तूफ़ान बताया है और कहा है कि यह आने वाले कुछ दिनों में तूफानी तेजी के साथ बढ़ सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि देश डिफेन्स पर अधिक ध्यान दे रहा है। दुनिया में हो रहें युद्ध में निगरानी रखने के लिए ड्रोन महत्वपूर्ण भूनिका निभा रहें हैं। आपको बता दें जेनेटेक कंपनी एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी पर कार्य कर रही है। कंपनी द्वारा किए गए बेहतर काम की वजह से इसके पास ऑर्डर आ रहें हैं जिससे ये अपने कारोबार में भी विस्तार कर रही है। ऑर्डर प्राप्त होने से शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक भी उछाल कर सकते हैं।

Leave a Comment