बीते कुछ दिनों से Voltas कंपनी के शेयर में उछाल देखा जा रहा है। 12 अगस्त 2024 को यानी के आज के दिन कंपनी के शेयर में 10% की वृद्धि देखी गई है। कंपनी के शेयर में निवेश करने वाले निवेशक काफी खुश नजर आ रहें हैं। पिछले एक साल में यह सबसे उच्चतम बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें Voltas टाटा ग्रुप की होम अप्लायंसेज कंपनी है। कंपनी के बेहतर प्रदर्शन की वजह से यह तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 160 प्रतिशत अधिक वृद्धि हुई है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 335 करोड़ रूपए के आस पास हो गया है। यह मुनाफा पिछले साल 129.42 करोड़ रूपए दर्ज किया गया था। आज के दिन शेयर की कीमत 1502.90 रूपए पर पहुंच गई है। तो चलिए जानते हैं इस शेयर की पूरी जानकारी के बारे में……..
यह भी पढ़ें- IPO This Week: नए हफ्ते में खुलेंगे 5 नए IPO, FirstCry समेत 3 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
क्या है एसी की रिकॉर्ड बिक्री?
Voltas कंपनी द्वारा जानकारी दी गई है कि उसने पिछले तीन महीनों में 10 लाख एसी बेचे हैं। यह बिक्री इनके लिए एक बड़े रिकॉर्ड से कम नहीं है। इस कारोबार के दौरान कंपनी ने कुल 5,000 करोड़ रूपए से अधिक मुनाफा कमाया है। पिछले साल की तुलना में कंपनी का मुनाफा 46 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। ऑपरेटिंग इनकम में 46.46 प्रतिशत की अद्भुत बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ती वृद्धि के साथ कंपनी का कुल खर्चा 41.44 प्रतिशत से बढ़कर 4,520.40 करोड़ रूपए हो गया है।
यह भी पढ़ें- Sensex-Nifty: हिंडनबर्ग ने दिया झटका, डूबे निवेशकों के ₹2.26 लाख करोड़, अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स हुए बेदम
एक साल में वोल्टास के शेयर 73% बढ़ें
पिछले एक साल में वोल्टास के स्टॉक ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। शेयर की कीमतों में 73 प्रतिशत को बढ़ोतरी हुई है। अर्थात आपने यदि एक वर्ष पहले इस कंपनी का शेयर ख़रीदा होता है तो आज आपको निवेश का दोगुना रिटर्न प्राप्त होना था। इसी तेजी के रहते पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर की कीमत में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी में प्रमोटर्स की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है। वर्ष 2024 में जून के माह के अंत में, कंपनी में प्रमोटर्स के पास 30.30 फीसदी इक्विटी रही है।
वोल्टास का बाजार पूंजीकरण 52000 करोड़ रूपए से अधिक हो गया है। इससे पता चलता है कि शेयर के प्रति निवेशक कितने आकर्षित हैं। निवेशकों के लिए कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 रूपए फेस वैल्यू वाले प्रत्येक स्टॉक पर 5 रूपए का डिविडेंड देने की घोषणा भी की थी।