Vishnu Prakash Share: इंजीनियरिंग और ईपीसी कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया के शेयर आजकल चर्चा में दिखाई दे रहें हैं। आपको बात दें कम्पनी ने बीते कुछ दिनों पहले एक बड़े ऑर्डर को प्राप्त करने की घोषणा की है जिससे कम्पनी के शेयर में रोजाना वृद्धि हो रही है।
कम्पनी के शेयर आज शुक्रवार 14 प्रतिशत की तेजी के साथ 325 रूपए पर पहुंच गए। कल गुरुवार को यह शेयर 285.05 रूपए पर क्लोज हुआ था और आज मार्केट खुलने के बाद इसमें तेजी होनी शुरू हो गई हालांकि यह शेयर 315 रूपए पर बंद हुआ लेकिन वृद्धि देखने लायक थी। निवेशक इस प्रदर्शन को देखकर बहुत हैरान हो गए हैं। भविष्य में बेहतरी रिटर्न प्राप्त करने के लिए निवेश कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें- Infosys Share: तिमाही नतीजे आने से 5% गिरे शेयर, निवेशकों के लिए क्या हैं संकेत?
एक महीने में बनाया मालामाल
अगर किसी निवेशक ने पिछले एक महीने पहले विष्णु प्रकाश के शेयर में इन्वेस्ट किया होगा वे अब मालामाल बन गए होंगे। क्योंकि इस दौरान शेयर की कीमत में 40 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। इस वित्तीय वर्ष में शेयर अब तक करीबन 116 प्रतिशत की उछाल कर चुका है।
52 वीक में शेयर का हाई लेवल 324.85 रूपए और लो लेवल 141 रूपए रहा है। कम्पनी का मार्केट कैप 3.93KCr रूपए हो गया है। आज के दिन शेयर ने कमाल की वृद्धि की है। वर्ष 2023 की बात करें तो उस समय कंपनी का शेयर 99 रूपए का कारोबार कर रहा है और आज यह 325 रूपए पर पहुंच गया है। शेयर 228 प्रतिशत उछाल कर चुके हैं।
कंपनी को मिले बम्पर ऑर्डर
हालिया में कम्पनी को 160.86 करोड़ रूपए का नया ऑर्डर हासिल किया है। यह ऑर्डर DYCE-C-II-JP-इंजीनियरिंग, NWR, जयपुर राजस्थान के कार्यालय से मिला है। यह एक सड़क परियोजना के तहत मिला ऑर्डर है जिसके तहत सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा।
इसी साल जून के महीने में कपनी को 4,915 रूपए का ऑर्डर मिला था। इसकी ऑर्डर बुकिंग 16 और 3 फीसदी दर्ज है। कम्पनी के बेहतर प्रदर्शन की वजह से इसे लगातार ऑर्डर प्राप्त हो रहें हैं। इससे इसकी वित्तीय स्थिति भी काफी मजबूत हो गई है।
यह भी पढ़ें- ₹7 के शेयर में 19000% की तूफानी तेजी, 1 लाख का निवेश बन गया ₹2 करोड़, लगातार चढ़ रहा शेयर
क्या करती है कंपनी?
विष्णु प्रकाश लिमिटेड एक इंजीनियरिंग और ईपीसी कंपनी है जो कि विभिन्न परियोजनाओं के तहत कार्य करती है जैसे की सड़के, पुल और फ्लाईओवर आदि का निर्माण करती है। कंपनी मुख्य रूप से रेलवे और सड़क क्षेत्रों के काम में लगी हुई है। इसके अतिरिक्त यह सिंचाई प्रणालियों का निर्माण भी करती है।