400% से ज्यादा उछल गए इस कंपनी के शेयर, मिला 70 करोड़ रुपये का काम

By themoneymantra@admin
Published on

RailTel Stock: रेलटेल कॉर्पोरेशन इंडिया के शेयर में हाल ही में तेजी आई है जिसके कारण निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न प्राप्त हुआ है। इस तेजी के पीछे कंपनी द्वारा कारण बताया गया है कि उसे हाल ही में ईस्टर्न रेलवे से 70.9 करोड़ रूपए का वर्क ऑर्डर प्राप्त हुआ है। वर्क ऑर्डर में यूनिफाइड कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर का वर्क रहता है। ऑर्डर मिलने के पश्चात ही रेलटेल के शेयर में बढ़ोतरी हुई है। आज शेयर की कीमत 505.50 रूपए तक बढ़ गई थी। निवेशक कंपनी के शेयर में निवेश करने के लिए तैयार हैं। तो चलिए जानते हैं अन्य वर्षों में कंपनी का क्या प्रदर्शन रहा है और इसके शेयरों में कितनी वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में आई तेजी! निवेशक हुए मालामाल, 2.3 लाख करोड़ का हुआ फायदा

2 वर्ष में 400% से अधिक शेयर में उछाल

जैसा की आप देख रहें हैं कि रेलटेल कॉर्पोरेशन के स्टॉक में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिससे निवेशकों को बेहतरीन मुनाफा प्राप्त हो रहा है। लेकिन आपको बता दें यह वृद्धि कुछ दिन या महीनों से ही नहीं बल्कि 2 वर्षों से देखी जा रही है। पिछले दो साल के भीतर कंपनी के स्टॉक में 418 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2022 में अगस्त के महीने में कंपनी के स्टॉक 96.55 रूपए की कीमत पर कारोबार कर रहे थे लेकिन इसी अगस्त के महीने में कंपनी के शेयर 500.15 रूपए पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में रेलटेल के स्टॉक की सबसे अधिकतम कीमत ६18 रूपए तथा सबसे कम कीमत 167.95 रूपए रही है। वर्तमान समय में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 16050 करोड़ रूपए पर आ पहुंचा है।

यह भी पढ़ें- इस शेयर ने दिया 1 साल में 6000% से अधिक रिटर्न, खरीदने की ज़िद में निवेशक

एक साल में जबरदस्त उछाल आया शेयरों में

आपको बता दें 52 वीक में कंपनी के स्टॉक में 163 प्रतिशत की शानदार वृद्धि हुई है। आज मंगलवार के दिन यानी की 27 अगस्त 2024 को शेयर 504.50 रूपए की कीमत पर ओपन हुए थे और कुछ देर बाद शेयर की कीमत 505.50 रूपए हो गई थी लेकिन थोड़ी देर में इसमें गिरावट आई और इसकी कीमत 495.55 पर आ गई और शाम तक इसके शेयर 499.95 पर पहुंच गए इसमें -3.15 (0.63%) गिरावट दर्ज की गई।

इस वर्ष रेलटेल के शेयर में 42 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष जनवरी के महीने 352.90 रूपए पर चल रहे थे। पिछले पांच महीने में इसके स्टॉक में 35 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। यदि आप RailTel के स्टॉक को खरीदना चाहते हैं तो आप शेयर मार्केट वित्तीय सलाहकार अथवा एक्सपर्ट्स से राय ले सकते हैं। क्योंकि शेयर बाजार में निवेश करना एक जोखिम भरा काम है आपको सोच समझकर ही निवेश करना चाहिए।

Leave a Comment