इस कम्पनी ने की शेयर बायबैक प्रोग्राम की घोषणा, डिविडेंड में आया भारी उछाल!

By themoneymantra@admin
Published on

Microsoft Share: माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के शेयर धारकों के लिए बड़ी खबर है जिसे सुनकर आप सभी काफी खुश होने वाले हैं। हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 60 अरब डॉलर तक के शेयर बायबैक करने जा रही है। यानी की इन शेयरों को वापस बाय किया जाएगा और इसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। ये फैसला कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा लिया गया है।

कम्पनी का कहना है की वह AI (कृत्रिम बुद्धिमता) के लिए निवेश करने वाली है ताकि वह अपने कारोबार की तकनीक और मजबूत कर सके। यह सूचना कम्पनी ने जुलाई माह में दी थी। कम्पनी ने पिछली तिमाही की जानकारी भी दी है की उसका ज्यादा खर्चा AI पर किया गया है। आज बुधवार को इसका शेयर 441.85 रूपए पर पहुंच गया था लेकिन कुछ देर बाद घटकर 435.15 रूपए पर आ गया। कम्पनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 468.35 रूपए तथा लो लेवल 309.45 रूपए रहा है। तो चलिए इस सम्पूर्ण जानकारी को जानने के लिए यह लेख अंत तक पढ़ें।

यह भी पढ़ें- 7 रुपये से 1500 रुपये के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर शेयर, 20000 प्रतिशत का हो गया फायदा

AI निवेश का पड़ा प्रभाव

जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी दी की पिछली तिमाही में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा AI पर खूब खर्चा किया गया है। AI पर निवेश जमकर लिया जा रहा है ताकि कंपनी को भी फायदा हो सके इस कारण इन्वेस्टर भी इसके शेयर पर नजर टिकाए हुए हैं। क्योंकि वे पता करना चाहते हैं की कम्पनी इससे कितना लाभांश कमा रही है। माइक्रोसॉफ्ट एक ऐसी कम्पनी है जो अपनी तिमाही जानकारी में AI से होने वाले फायदे की जानकारी साझा करती है। यह अपनी आय रिपोर्ट में अपने राजस्व की जानकारी प्रदान कर देती है। इस वजह से निवेश भी इस जानकारी को अच्छे से जान लेते हैं।

हालिया में कम्पनी ने अपने व्यवसाय से सम्बंधित कुछ परिवर्तन किए हैं। कम्पनी द्वारा घोषणा की गई थी कि वह Azure क्लाउड प्लेटफॉर्म के तहत सर्च और न्यूज एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू को युक्त करना चाहती है। इस निर्णय के तहत माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड व्यापार को मजबूत किया जा सकता है। डिजिटल विज्ञापन से इसका विस्तार होगा। इसके विपरीत एप्पल कम्पनी ने $110 बिलियन का शेयर बायबैक कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें- 2800% उछला इस कम्पनी का शेयर, 1 लाख रूपए बन गए 29 लाख रूपए, मच गई शेयर खरीदने की लूट!

कम्पनी ने जब से इस निर्णय को लिया है तब से इसके शेयर में लगातर वृद्धि देखी जा रही है। इस साल में अब तक कम्पनी के शेयर करीबन 15 प्रतिशत से अधिक वृद्धि कर चुके हैं। आपको बता दें कुछ दिन पहले माइक्रोसॉफ्ट ने को-पायलट के लिए भी एक नई सुविधा को जारी किया है इससे सहकर्मियों के साथ बेहतर तरीके से काम किया जा सकता है।

Leave a Comment