नुकसान कराएगा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- बेच दो निवेशक सहमे

By themoneymantra@admin
Published on
नुकसान कराएगा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- बेच दो निवेशक सहमे
नुकसान कराएगा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- बेच दो निवेशक सहमे

Tata Group Stock: बीते कुछ दिनों से शेयर बाजार में कई कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी में से एक टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एल्क्सी लिमिटेड भी है। इस कंपनी के शेयर कुछ दिनों से गिरते जा रहें हैं। बुधवार के दिन कंपनी के शेयर 9 प्रतिशत से अधिक गिरे। और आज 29 अगस्त 2024 की बात करें तो गिरावट का माहौल जारी है। सुबह बाजार खुलने के साथ कंपनी के शेयर की कीमत 8,178 रूपए थी और 10:55 am के आस पास इसकी कीमत में -३०५. 70 (३. ७२%) की गिरावट आई है जिससे शेयर का दाम 7,921.80 रूपए हो गया है। इस गिरावट को देखकर ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने निवेशकों से स्टॉक को बेचने के लिए कह दिया है। इन्होंने बेचने के लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5,500 रूपए रखने के लिए कहा है।

इतनी गिरावट देखकर निवेशक काफी दुखी नज़र आ रहें हैं और कंपनी के शेयर पर इन्वेस्ट करने पर पछता रहें हैं। निवेशकों को घटते शेयर दाम से बड़ा झटका लगा है। लेकिन कई एक्सपर्ट ने अपनी अलग अलग राय देते हुए निवेशकों की चिंता को कम करना है। आइए जानते हैं एक्सपर्ट निवेशकों को क्या राय दे रहें हैं।

यह भी पढ़ें- इस कंपनी के शेयर में आई 4328% की तूफानी तेजी, शेयर खरीदने को निवेशक लगा रहे दौड़

क्या है पूरी जानकारी?

ब्रोकरेज ने कहा है कि कुछ दिन पहले एल्क्सी के शेयर में बढ़ोतरी हो रही थी जिससे शेयर का लेवल अच्छा बना हुआ था। जिससे संभावना होती है कि निवेशकों को सही मुनाफा मिल सके। जानकारी के लिए बात दें एक वर्ष के 61 गुना फ़ॉर्वर्डेड मल्टीपल पर Tata Elxsi अपना बिजनेस कर रही थी। कोटक ने वृद्धि की आशंका बताई है कि वर्ष 2034 तक यानी की 10 वर्षों में अमेरिकी डॉलर आय के लिए 20 फीसदी चक्रवृद्धि दर की है। इसके साथ ही 49 प्रतिशत की गिरावट का संकेत भी दिया है।

यह भी पढ़ें- पैसे हुए डबल 108 का शेयर, 1 दिन में हुआ 230 रुपये का

एक्सपर्टों ने दी शेयर बेचने की राय

कंपनी के शेयर लेवल को देखते हुए 12 एक्सपर्ट ने अपनी सलाह निवेशकों को दी है। उन्होंने शेयर को होल्ड और बेचने के बारे में जानकारी बताई है। एक एक्सपर्ट ने स्टॉक पर होल्ड रेटिंग बताई है तथा अन्य दो एक्सपर्ट ने शेयर पर खरीद की सिफारिस के लिए कहा है। 9 एक्सपर्ट की अपनी राय है उनका कहना है कि निवेशकों को स्टॉक बेच देना चाहिए। कंपनी के शेयर दाम आजकल घट रहें हैं तो इसकी वजह से इसका बाजार पूंजीकरण 49.49KCR रूपए हो गया है। पिछले एक वर्ष के शेयर का हाई रेट 9,200 रूपए तथा सबसे लो रेट 6,411.20 रूपए रहा है।

Leave a Comment