Suzlon Energy Share: देश में भारत सरकार ग्रीन एनर्जी को अधिक बढ़ावा दे रही है जिसके लिए देश भर में सोलर उपकरण स्थापित किए जा रहें हैं। सरकार के इस उद्देश्य के साथ ग्रीन एनर्जी कंपनियां भी जुड़ी हुई है। इन्ही में एक Suzlon Energy लिमिटेड है जो की पवन ऊर्जा कम्पनी है। इसकी स्थापना वर्ष 1995 में की गई थी। यह पवन टर्बाइन बनती है जिसके माध्यम से हवा से बिजली उत्पादन का कार्य होता है।
आजकल कुछ दिनों से इस कम्पनी के शेयर में काफी वृद्धि देखी जा रही है जिससे निवेशकों को काफी लाभ पहुंच गया है। हैरान करने वाली बात है की शेयर दो दिन में 10 फीसदी की उछाल दर्ज हुई है। कल के दिन इसका शेयर 81.95 रूपए पर क्लोज हुआ था और आज यह 86,04 रूपए पर पहुंच गया। लेकिन कुछ देर बार शेयर में गिरावट आने लगी और कीमत मौजूदा कीमत से घटकर नीचे आई गई।
यह भी पढ़ें- शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, 1 पर 1 शेयर फ्री में बांटेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी
शेयर की कीमत और बढ़ेगी
यह निवेशक काफी समय से शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहा है। आपको बता दें करीबन छह से आठ महीने से ये शेयर बाजार में चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि शेयर यदि 82 रूपए के लेवल से ऊपर बढ़ता है तो शेयर में वृद्धि के चांसेस और बढ़ जाएंगे।
पिछले महीने अगस्त 13 को कम्पनी के शेयर ने अपने हाई लेवल को बनाया है। हाल ही में आई तेजी को देखकर निवेशक इसमें जमकर निवेश कर रहें हैं। वर्तमान सुजलॉन का बाजार पूंजीकरण 1.11LCr रूपए हो गया है। पिछले एक साल में इसके शेयर का अधितकम मूल्य 86.04 रूपए तथा न्यूनतम मूल्य 21.70 रूपए रहा है।
यह भी पढ़ें- रॉकेट बना ये शेयर, एक्सपर्ट बोले – खरीदो, सरकार के पास भी हैं 1613 करोड़ शेयर
440 करोड़ में बेचा हेडक्वार्टर
सुलजोन एनर्जी कम्पनी ने हाल में जानकारी दे है की उसने अपने कारोबार में बढ़ोतरी करने के लिए अपने हेडक्वार्टर को बेच दिया है। कम्पनी इस पैसे का इस्तेमाल अपने मुख्य कार्य यानी की पवन ऊर्जा के बिजनेस को बढ़ाने के लिए करेगी। आपको बता दें कम्पनी ने ओई बिजनेस पार्क प्राइवेट लिमिटेड को 440 करोड़ रूपए में बेच दिया है।
भारत में यह पहली बार हो रहा है कि यह प्रसिद्ध कम्पनी ने अपना हेडक्वार्टर बेच दिया है। इसके बाद जब यह खबर सामने आई तो शेयरों पर सबसे बड़ा प्रभाव दिखाई दिया। आपको बता दें शेयर में इतनी तेज तूफ़ान आया की शेयर 2.7 प्रतिशत वृद्धि करके 76.49 रूपए पर पहुंच गए हैं। पिछले एक वर्ष में शेयर ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न प्रदान किया है।