SJVN Ltd Share: मंगलवार के दिन शेयर बाजार में कई कंपनियों के शेयर में भारी मात्रा में उतार चढ़ाव देखा गया। इन्ही में एसजीवीएन लिमिटेड कम्पनी के शेयर भी शामिल थे। मार्केट ओपन होते टाइम कम्पनी के शेयर 127 रूपए के लेवल पर थे। लेकिन कुछ देर बार शेयर में गति देखी जाने लगी और यह तेजी के साथ 4.75% उछाल के साथ आगे बढ़ गए। यह बढ़ोतरी इतनी ही नहीं इसके बाद शेयर में बढ़ोतरी होती रही और अंत में शेयर में करीबन +7.94 (6.29%) की वृद्धि आई और इसकी कीमत 134.15 रूपए पर पहुंच गई। कल के पूरे दिन शेयर ग्रीन लाइन पर काम करता रहा। इसमें कल अपर सर्किट लगा है। शेयर ने एक ही दिन में अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें- भारतीय शेयर मार्केट के ये 5 शेयर मचाएंगे तबाही, इनमें करें निवेश
SJVN Ltd के बारे में
SJVN Ltd भारत सरकार एवं हिमचाल प्रदेश सरकार की संयुक्त उद्यम कम्पनी है। इसका पूरा नाम सतलुज जल विद्युत् निगम है। इसकी स्थापना वर्ष 1988 में नन्द लाल शर्मा द्वारा की गई थी। यह ऊर्जा उत्पादन क्षेत्र में काम करने वाली कम्पनी है। इसके अलावा कम्पनी जल विद्युत परियोजनाओं के लिए परामर्श देने का काम करती है। यह हाइड्रो, पवन और सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करके बिजली बनाती है।
शेयर का प्रदर्शन
शेयर के प्रदर्शन की जानकारी दे तो, पिछले एक साल में कम्पनी के शेयर का हाई लेवल 161.45 रूपए तथा लो लेवल 63.40 रूपए रहा है। SJVN Ltd का बाजार पूंजीकरण 52.48KCr रूपए है। इसके अतिरिक्त इसका P/E ratio 54.13 तथा Div yield 1.34 प्रतिशत है। शेयर की मौजूदा कीमत 134.15 रूपए है। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने एक साल में 149.30 प्रतिशत तथा दो साल में अपने निवेशकों को 406 प्रतिशत रिटर्न प्रदान किया है।
यह भी पढ़ें- Tata Power Share Price: 6% चढ़ गया टाटा ग्रुप का यह शेयर, जानिए कहां से मिली पावर?
जून तिमाही रिपोर्ट
जून तिमाही रिपोर्ट जारी करते हुए कम्पनी ने बताया, कि उसके नेट प्रॉफिट में इजाफा हुआ है। यह 31 प्रतिशत बढ़कर 357 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है। इसका जो राजस्व है 958.47 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है क्योंकि इसमें करीब 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष की इसकी तिमाही में कम्पनी का कुल खर्च 362.60 करोड़ रूपए था। और इस वर्ष की जून तिमाही में इसका कुल खर्च 476.39 करोड़ रूपए रहा है।