शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, 1 पर 1 शेयर फ्री में बांटेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी

By themoneymantra@admin
Published on
शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, 1 पर 1 शेयर फ्री में बांटेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी
शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, 1 पर 1 शेयर फ्री में बांटेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी

Reliance Industries Bonus Shares: क्या आप रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर धारक हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यह कंपनी अब बोनस शेयर प्रदान करने जा रही है। कंपनी आज के दिन बोर्ड मेंबर बैठक आयोजित कर रही है जिसमें शेयरहोल्डर्स को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर के लिए चर्चा की जाएगी।

बोनस शेयर में कंपनी एक शेयर पर अन्य एक शेयर देती है जिसे अतिरिक्त शेयर कहते हैं। इसके बाद 5 सितम्बर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग आयोजित की जाएगी जिसमें ये काम किए जाएंगे। आज गुरुवार के दिन यानी की 29 अगस्त 2024 को 3:30 pm पर शेयर की कीमत 3,042.90 रूपए थी। यह दर्शाता है कि शेयर में +46.30 (1.55%) की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले वर्ष 2017 में तथा 2009 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी ने बोनस शेयर निकाले थे। यह शेयर धारकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी का कहना है कि यह सभी शेयर होल्डर्स के लिए उनकी तरफ से यह एक बड़ा तोहफा है। तो चलिए जानते हैं इस जानकारी के बारे में………

यह भी पढ़ें- रॉकेट बना ये शेयर, एक्सपर्ट बोले – खरीदो, सरकार के पास भी हैं 1613 करोड़ शेयर

क्या है शेयर का हाल?

Reliance Industries Limited द्वारा आज 29 अगस्त 2024 को वार्षिक आम बैठक आयोजित की जा रही हैं। जानकारी के लिए बता दें यह 47वीं वार्षिक आम बैठक है। आपको बता दें पिछले एक साल के दौरान शेयर की कीमत में 24 प्रतिशत का उछाल आया है तथा इस वर्ष अभी तक शेयर प्राइस में 19 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है। वर्ष 2023 में शेयर 52 वीक के निचले स्तर 2,221.05 से 38 फीसदी अधिक बढ़ोतरी कर गया है।

एक वर्ष में इसके शेयर का सबसे हाई प्राइस 3,217.60 रूपए तथा सबसे लो प्राइस 2,220.30 रूपए रहा है। वर्तमान समय में इसका मार्केट कैप 20.58LCr रूपए है। यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक स्टॉक बना हुआ है जो शानदार रिटर्न प्रदान कर रहा है। शेयर बाजार में वृद्धि के साथ बेहतर प्रदर्शन के साथ कारोबार में भी विस्तार कर रहा है।

यह भी पढ़ें- इस गैस कंपनी को ONGC से मिला बड़ा ऑर्डर, अब शेयर प्राइस ने लगाई दौड़

क्या होता है बोनस शेयर?

जब कोई कंपनी अपने शेयर धारकों को अतिरिक्त शेयर देती है तो इसे Bonus Share कहा जाता है। यह शेयर केवल मौजूदा शेयर धारकों को ही मिलता है। यह जो शेयर होते हैं वह उस कंपनी के संचित राजस्व से प्रदान किए जाते हैं। यह स्टॉक शेयर होल्डर्स को फ्री में बांटे जाते हैं। यानी की इन शेयर में आपको एक भी पैसा नहीं देना होता केवल अन्य शेयर को छोड़कर। कंपनी सुरक्षित रखे गए रिजर्व का प्रयोग, EPS में विस्तार करने एवं प्रदत राशि को बढ़ाने के लिए बोनस शेयर को निकालती है।

Leave a Comment