दो हफ्ते में 61% चढ़ गया यह शेयर, इस आदमी ने खरीदे 800000 शेयर

By themoneymantra@admin
Published on
दो हफ्ते में 61% चढ़ गया यह शेयर, इस आदमी ने खरीदे 800000 शेयर
दो हफ्ते में 61% चढ़ गया यह शेयर, इस आदमी ने खरीदे 800000 शेयर

NIIT Limited Share: शेयर बाजार में आज जिस तरह से कई शेयरों में भारी गिरावट आई है ठीक उसी तरह से कई कंपनी के शेयर तेजी से बढ़ते नजर आए हैं। आपको बता दें बुधवार के दिन एनआईआईटी के शेयर ने तेजी के साथ वृद्धि की है जिससे इसके निवेशक काफी खुश दिखाई दे रहें हैं। शेयर में १० प्रतिशत का उछाल आया है जिससे इसका भाव १९०.४१ रूपए हो गया है। शेयर का यह प्राइस ५२ वीक का सबसे हाई प्राइस बन गया है। पिछले महीने १२ अगस्त की बात करें तो उस दिन शेयर ११८.४५ पर कारोबार कर रहा था लेकिन आज इस कीमत पर पहुंच गया। अर्थात शेयर ने इतने कम दिनों में शानदार वृद्धि की है।

आपको बता दें दो हफ्ते के भीतर NIIT के शेयरों ने लगभग ६१% का चढ़ाव चढ़ा है। यह एक शानदार वृद्धि को दर्शाती है। इस वृद्धि को देखकर अन्य निवेशक भी स्टॉक में निवेश कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें- रॉकेट बना यह छोटकू शेयर, कंपनी ने बांटे हैं 2 बार बोनस शेयर, 5 दिन में 43% की तेजी

रमेश दमानी ने खरीदने इतने शेयर

आपको बता दें रमेश दमानी ने NIIT Limited कंपनी से करीबन ८ लाख स्टॉक बाय किए हैं। कुछ दिनों पहले इन्होंने प्रति शेयर १२७.५ रूपए बाय किए थे। लगता है दमानी की कंपनी में पहले इक्विटी नहीं थी। यह इसलिए क्योंकि जो शेयर धारकों की सूची थी उसमें उनका नाम नहीं दिखाई दे रहा था। यह जानकारी जून २०२४ तिमाही के शेयरहोल्डिंग से पता लगी थी।

कंपनी में आज के दिन लगभग ६.५८ मिलियन स्टोक्स का ट्रांजैक्शन किया गया यह कंपनी की पूरी हिस्सेदारी का ४.९ प्रतिशत माना गया है। अभी के समय में एनआईआईटी के मौजूदा शेयर की कीमत १९०.४१ रूपए हो गई। १० प्रतिशत की वृद्धि के साथ निवेशकों को मुनाफा हासिल हुआ है। ५२ वीक में शेयर का सबसे लो प्राइस ८२.०५ रूपए रहा है। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप २.५८KCr रूपए पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- निफ्टी 25100 के नीचे, 14 दिनों बाद हुई शेयर मार्केट में गिरावट, BPCL और Asian Paints में फिर भी तेज़ी

प्रमोटर्स ने बाय किए कंपनी के स्टोक्स

शेयर बाजार जब २२ अगस्त २०२४ को ओपन हुआ था तो उस दिन एनआईआईटी लिमिटेड के प्रमोटर्स ने स्टोक्स पर इन्वेस्ट किया। कंपनी के थडानी फैमिली ट्रस्ट परमोटर्स प्रमोटर्स तथा प्रमोटर्स पवार फैमिली ट्रस्ट ने ३.५४ मिलियन शेयर में इन्वेस्ट किया था अर्थात खरीदें थे। अर्थात कम्पनी में २.६२ प्रतिशत इनकी हिस्सेदारी होती है। इसके पश्चात कंपनी में प्रमोटर्स की जो कुल इक्विटी ३७.२६ प्रतिशत हो गई है।

Leave a Comment