Premier Energies Share: शेयर बाजार में Premier Energies Limited कम्पनी के शेयर ने लिस्ट होते ही अपने निवेशकों को डबल रिटर्न दे दिया। इसके बाद जो तूफानी तेजी आई वह देखने लायक थी। कुछ ही दिन बाद शेयर 1,267.95 रूपए की कीमत पर पहुंच कर हाई लेवल बना दिया। परन्तु तब से लेकर शेयर धीरे धीरे करके नीचे आने लगा और शेयर में गिरावट हुआ शुरू हो गई। शेयर का 52 वीक का लो लेवल 802.10 रूपए रहा है। कल शुक्रवार के दिन कम्पनी का शेयर 1107 रूपए पर 2.25 प्रतिशत गिरावट पर कारोबार कर रहा है। आईपो जारी होने से लेकर अब तक शेयर ने अपने निवेशकों को 180 फीसदी से अधिक का शानदार रिटर्न प्रदान कर दिया है।
यह भी पढ़ें- HAL के शेयर की कीमत ₹26,000 करोड़ की एयरो-इंजन खरीद के बाद 5% बढ़ी, शेयर पर रखें नजर
Premier Energies Limited
प्रीमियर एनर्जीस कम्पनी सौर ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली एक भारतीय कम्पनी है। जिसकी स्थापना वर्ष 1995 में की गई थी। कम्पनी सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल निर्माण का कार्य करती है। कम्पनी के पास 29 वर्षों से अधिक का अनुभव है। कम्पनी की सौर सेल के लिए सालाना स्थापित क्षमता दो गीगावाट तथा सौर मॉड्यूल के लिए 4.13 गीगावाट तक की क्षमता है। जानकारी के लिए बता दें टाटा पावर, एनटीपीसी, ल्यूमिनस तथा शक्ति पंप्स जैसी कंपनियां प्रीमियर एनर्जीस कम्पनी के उत्पादों का इस्तेमाल करती है।
कब लिस्ट हुई कम्पनी?
आपको बता दें 3 सितंबर को Premier Energies limited के शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए थे। जितने भी निवेशकों ने इस कम्पनी के शेयर में निवेश किया था उनको शेयर लिस्ट के समय दोगुना से अधिक रिटर्न प्राप्त हुआ। कम्पनी ने लिस्ट के दौरान ही 120 प्रतिशत प्रीमियम भी दिया था। यानी की शेयर बाजार में शेयर अपने इश्यू प्राइस की तुलना में 120 प्रतिशत प्रीमियम पर सूचीबद्ध किए गए।
इसके अतिरिक्त बीएसई पर 991 रूपए की कीमत पर शेयर लिस्टिंग हुए। और एनएसई पर एक नंबर पीछे 990 रूपए पर सूचीबद्ध हुए।
13% डाउन है शेयर
प्रीमियर एनर्जीस के शेयरों में आजकल काफी कमजोरी दिख रही है। यह अपने उच्चतम रेट से करोबान 13 प्रतिशत से भी अधिक पीछे चल रहें हैं। गुरुवार के दिन शेयर में काफी गिरावट आई और यह 1100 रूपए पर जाकर अटक गया। और आज की बात करें तो सुबह से अभी तक शेयर में 2.25 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई है। निवेशकों को सलाह देते हुए एक्सपर्ट ने कहा है कि उन्हें अपने स्थिति को ऐसे ही बनाकर रखना है अगर वे रिस्क लेने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें- Reliance Industries दे रही है हर शेयर पर 1 फ्री शेयर, एक्सपर्ट्स बोले खरीद लो, चेक करें टारगेट प्राइस
क्या और गिरावट आएगी
शेयर के प्रदर्शन को देखकर रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि सिंह ने बताया, की शेयर काफी दुर्बल दिखाई दे रहा है और गिरावट आकर इसकी कीमत 1,025 रूपए तक हो सकती है। यदि गिरावट आती है तो निवेश इसके शेयर को खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रभुदास लीलाधर के विश्लेषक शिजू कुथुपालक्कल ने अपनी सलाह भी दी है कि निवेशक अभी मुनाफा कमाने के लिए ऐसी रहें।