Multibagger Stock: इस FMCG शेयर ने ₹10000 के बनाए ₹1 करोड़, अब स्टॉक होने जा रहा स्प्लिट

By themoneymantra@admin
Published on
Multibagger Stock: इस FMCG शेयर ने ₹10000 के बनाए ₹1 करोड़, अब स्टॉक होने जा रहा स्प्लिट
Multibagger Stock: इस FMCG शेयर ने ₹10000 के बनाए ₹1 करोड़, अब स्टॉक होने जा रहा स्प्लिट

Multibagger Stock: क्या आप ऐसे कम्पनी के स्टॉक को ढूंढ रहें हैं जो आपको भविष्य में शानदार मुनाफा दे सके और अभी तक देती आ रही हो तो आप Integrated Industries Ltd कम्पनी के स्टॉक में अवश्य निवेश कर सकते हैं। इस कम्पनी ने अभी तक अपने निवेशकों को इतना छप्परफाड़ रिटर्न दिया है की निवेशक मालामाल बन गए हैं। केवल कुछ हजार रूपए निवेश करके करोड़पति बन चुके हैं। शुक्रवार के दिन कम्पनी के शेयर 397.20 रूपए पर क्लोज हुए थे और आज शेयर 403 रूपए पर ओपन हुए। अभी के समय में शेयर 398.90 रूपए पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें यह शेयर 1 अक्टूबर को स्प्लिट होने वाला है।

यह भी पढ़ें- Today Stock News: Tata Power, Patanjali Foods समेत इन शेयरों में करें आज निवेश, भविष्य में देंगे मल्टीबैगर रिटर्न!

Integrated Industries Ltd

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ITL) एक स्मॉल कैप FMCG कंपनी है। वर्ष 1995 में इस कम्पनी की स्थापना की गई थी। वर्तमान समय में यह कम्पनी जैविक और अकार्बनिक खाद्य उत्पादों, बेकरी उत्पादों एवं अन्य प्रंसस्कृत खाद्य वस्तुओं का कारोबार कर रही है। कम्पनी देश के साथ साथ विदेशों में भी अपना सामान बेचती है। यह कम्पनी अपनी उत्पादन गुणवत्ता के लिए जानी जाती है।

कंपनी ने की महत्वपूर्ण घोषणा

कम्पनी ने हाल ही में अपने शेयरधारकों के लिए घोषणा की है। कम्पनी 10 रूपए फेस वैल्यू वाले हर एक इक्विटी स्टॉक को 1 रूपए फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में बांटने जा रही है। 1 अक्टूबर 2024 को स्टॉक स्प्लिट होने वाले हैं।

10 हजार बने ₹1 करोड़

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयर अभी तक अपने निवेशकों को काफी बेहतर रिटर्न प्रदान कर रहें हैं। पिछले चार सालों में इन शेयर की कीमत में 1,17,164 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि हुई है जिससे इन्वेस्टरों को मल्टीबैगर रिटर्न हासिल हुआ है। यानी की इस वृद्धि से कम्पनी के कारोबार में भी विस्तार हुआ होगा। अगर आपने चार वर्ष पहले 10,000 रूपए के शेयर खरीदें होते तो आज इनकी कीमत 1 करोड़ रूपए हो जानी थी। यानी की आपने आज एक करोड़ रूपए का मालिक बन जाना था।

शेयर का प्रदर्शन

पिछले एक साल में कम्पनी के शेयर की अधिकतम कीमत 438 रूपए तथा न्यूनतम कीमत 149.92 रूपए रही है। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 818.06Cr रूपए है। आज शेयर अपनी मौजूदा कीमत 398.90 रूपए पर ट्रेड कर रहा है।

यह भी पढ़ें- Northern arc capital IPO: 24 सितंबर को होगी शेयर की लिस्टिंग, ऐसे करें चेक अलॉटमेंट स्टैटस

शेयर का वित्तीय प्रदर्शन

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज ने अप्रैल-जून 2024 की तिमाही रिपोर्ट में जानकारी दी है की उसने बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी का जो नेट सेल्स है उनमे सालाना 462 प्रतिशत तथा मुनाफे में 225 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसका EBITDA भी बढ़ा है करीबन 47.62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Leave a Comment