शेयर है या पैसों का पेड़! एक लाख के बना दिए 28 लाख रुपये, निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले

By themoneymantra@admin
Published on

Inox Wind Share: शेयर बाजार में निवेश करना एक जोखिम माना जाता है। लेकिन अगर आप इसी जोखिम को उठाते हैं तो आप करोड़पति भी बन सकते हैं। जी हां आप अपने भविष्य के लिए एक मोटी राशि सेविंग कर सकते हैं। शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं जिनमे निवेश करके निवेशक मालामाल बन चुके हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताने जा रहें हैं जिसने चार साल के भीतर अपने इन्वेस्टर को 28 लाख रूपए ता तगड़ा मुनाफा दे दिया है।

यह मल्टीबैगर स्टॉक इनॉक्स विंड लिमिटेड कम्पनी का है। यह कम्पनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली भारत की अग्रणी कंपनी है। इसके शेयर ने इन्वेस्ट की गई राशि को कई गुना बढ़ा दिया है जिस वजह से निवेशक इसकी ओर आकर्षित हो रहें हैं।

यह भी पढ़ें- इस शेयर ने दिया 1 साल में 6000% से अधिक रिटर्न, खरीदने की ज़िद में निवेशक

28 लाख का तगड़ा मुनाफा

कम्पनी के इस स्टॉक ने अभी तक जो भी रिटर्न अपने निवेशकों को प्रदान किया है वह छप्परफाड़ ही रहा है। पिछले पांच सालों में शेयर की जो कीमत है उसमें भारी उछाल देखने को मिला है। तेजी के साथ बढ़कर शेयर ने इस दौरान निवेशकों 2833 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान किया है। क्योंकि पांच साल पहले शेयर की कीमत 8 रूपए पर थी और आज शेयर की मौजूदा कीमत 259.60 रूपए पर पहुंच चुकी है। यदि आपने पांच साल पहले 8 रूपए के इस शेयर पर एक लाख रूपए इन्वेस्ट किए होते तो आज इनकी कीमत 28.33 लाख रूपए तक हो जानी थी।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में आई तेजी! निवेशक हुए मालामाल, 2.3 लाख करोड़ का हुआ फायदा

शेयर का प्रदर्शन

पिछले एक साल में इसके निवेशकों ने लॉन्ग टर्म में निवेश करके काफी अच्छा पैसा कमाया है। एक साल में कम्पनी के शेयर में 416 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। यानी अगर अपने एक साल पहले एक लाख रूपए शेयर में इन्वेस्ट करें होते तो आज आपको 4.16 लाख रूपए प्राप्त होने थे।

वहीं छह माह में इनॉक्स विंड के शेयर ने 123 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है। वर्तमान में कम्पनी का मार्केट कैप 3314KCr रूपए हो गया है। 52 वीक में इसके शेयर का हाई लेवल 260 रूपए और लो लेवल 47.05 रूपए रहा है।

Leave a Comment