Kalyan Jewellers Share Price: शेयर बाजार में आज हुए उतार चढ़ाव के कारण कई कंपनियों के शेयर प्रभावित हुए हैं। लेकिन कल्याण ज्वैलर्स ने तो आज रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है। आपको बता दें यह शेयर लगातार तीन दिन से मार्केट में उछाल कर रहा है। करीबन इन दिनों में यह 15.5 प्रतिशत की बढ़त कर चुके हैं। यह एक शेयर की शानदार वृद्धि को दर्शाती है। कम्पनी के स्टॉक में आज 7.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है जिससे इसकी कीमत में इजाफा हुआ और यह 739.80 रूपए पर पहुंच गया। आइए जानते हैं इस जबरदस्त वृद्धि के पीछे की वजह क्या है?
यह भी पढ़ें- 1 लाख का बना ₹1 करोड़, ₹7 के शेयर में आई 13000% की तूफानी तेजी
HSBC ने क्या कहा?
शेयर के इस शानदार प्रदर्शन को देखकर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म HSBC सिक्योरिटीज द्वारा कम्पनी का स्टॉक टारगेट प्राइस बढ़ाया गया है। उन्होंने पहले के बजाय अब शेयर का टारगेट प्राइस 810 रूपए पर रख दिया है। इस टारगेट प्राइस को रखते हुए ब्रोकरेज कहते हैं की इस शेयर में 23.5 प्रतिशत जबरदस्त उड़ान आ सकती है।
आपको बात दें कम्पनी अभी के समय में FY26 के अनुमानित P/E अनुपात पर 56x पर ट्रेड करती हुई नजर आ रही है। पिछले दो सालों में शेयर ने 800 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर ली है।
इसके अतिरिक्त एचएसबीसी का मानना है कि कम्पनी के रेवेन्यू में पिछले तीन सालों में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी एवं नेट प्रॉफिट में 58 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। और इस वृद्धि के पीछे फ्रेंचाइजी मॉडल की भूमिका बताई गई है। लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करके निवेशक भविष्य में तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 2 साल में 8 गुना बढ़ा ये शेयर! HSBC ने दिया ₹810 का टारगेट प्राइस, कहा- अभी भी है कमाई का मौका
तेजी के क्या है कारण?
Kalyan Jewellers के शेयर में आ रही तेजी के पीछे कई कारण है। कम्पनी ने अपने निवेशकों को अभी तक आकर्षक रिटर्न प्रदान किया है जिससे निवेशकों का विश्वास और मजबूत होता जा रहा है। कम्पनी के पास अभी के समय में लगभग 217 स्टोर उपलब्ध हैं और आने वाले समय में यह अपना स्टोर नेटवर्क देश की हर जगह पहुंचाने वाली है। इससे कम्पनी के कारोबार में वृद्धि होगी। यह देश भर में जाना माना ब्रांड है जो कि लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। कम्पनी चाहती है कि वह टाइटन की तरह ही अपने ब्रांड को भरोसेमंद ब्रांड बना सके।